नई दिल्ली : राज्यसभा में पहली बार सीटों की सेंचुरी लगाने के एक महीने बाद ही उच्च सदन में बीजेपी की सीटों की संख्या अब 100 से नीचे आ गई है। पिछले 10 दिनों में बीजेपी के 5 मनोनीत राज्यसभा सदस्यों के रिटायर होने की वजह से सदन में अब पार्टी के सांसदों की संख्या 95 रह गई है। हालांकि, पार्टी जल्द ही फिर सीटों की सेंचुरी जड़ सकती है। आइए समझते हैं उच्च सदन में सीटों का गणित क्या है और कैसे बीजेपी की सीटें फिर तीन अंकों में पहुंच सकती हैं।
राज्यसभा में बीजेपी की सीटें एक बार फिर तीन अंकों में पहुंच सकती है। इसकी वजह ये है कि अभी केंद्र सरकार 7 सांसदों को मनोनीत कर सकती है। मनोनीत होने वाले सदस्यों पर ये निर्भर करता है कि वे बीजेपी की सदस्यता लेते हैं या मनोनयन के बाद तटस्थ रहते हैं। ऐसे सांसदों का मनोनयन राष्ट्रपति करते हैं और आम तौर पर सत्ता पक्ष को मनोनीत सांसदों का समर्थन हासिल होता है।
राज्यसभा में सीटों का गणित
राज्यसभा की कुल स्ट्रेंथ 245 है लेकिन फिलहाल 229 सदस्य हैं। इस तरह अभी 16 सीटें खाली हैं। इनमें से 7 नॉमिनेटेड हैं। 4 जम्मू-कश्मीर, 2 बिहार और कर्नाटक, तेलंगाना व ओडिशा से 1-1 सीटें रिक्त हैं। बीजेपी 95 सीटों के साथ राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि कांग्रेस के 29 और टीएमसी के 13 सदस्य हैं।
राज्यसभा की मौजूदा स्थिति
पार्टी राज्यसभा में सांसद
बीजेपी 95* (4 मनोनीत समेत)
कांग्रेस 29
टीएमसी 13
डीएमके 10
बीजेडी 8
AAP 8
टीआरएस 6
वाईएसआरपी 6
AIADMK 5
आरजेडी 5
सपा 5
सीपीएम 5
जेडीयू 4
एनसीपी 4
बीएसपी 3
शिवसेना 3
सीपीआई 2
निर्दलीय 2
मनोनीत 1 (बीजेपी के 4 मनोनीत सदस्यों को छोड़कर)
अन्य छोटी पार्टियां 95
फिर से राज्यसभा में तीन अंकों में पहुंच सकती है बीजेपी
जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव से पहले सरकार को मनोनीत श्रेणी के सांसदों की जो 7 सीटें खाली हुई हैं, उन्हें भरना है। दरअसल, 245 सीटों वाली राज्यसभा में 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं। ये कला, साहित्य, विज्ञान या समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी हुईं हस्तियां होती हैं। ऐसे सदस्य मनोनीत या नामित सदस्य कहलाते हैं। बाकी सदस्यों के लिए चुनाव होता है। 2016 से 2022 के दौरान मनोनीत हुए 12 सदस्यों में से 9 ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अभी पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को छोड़कर 5 नॉमिनेटेड सदस्यों में से 4 बीजेपी का हिस्सा हैं। ये हैं- राम सकल, राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी।
पिछले 10 दिनों में राज्यसभा से जो मनोनीत सदस्य रिटायर हुए हैं, उनमें सुब्रमण्यन स्वामी, मैरीकॉम, स्वपन दासगुप्ता, रूपा गांगुली, सुरेश गोपी, नरेंद्र जाधव और संभाजी छत्रपति शामिल हैं। जाधव और मैरीकॉम को छोड़कर इन सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।
हालिया विधानसभा चुनाव में जीत का बीजेपी को मिलेगा लाभ
जून-जुलाई में राज्यसभा की 53 सीटों के लिए चुनाव हो सकते हैं। 20 सांसद जून में रिटायर हो रहे हैं तो 33 सांसद जुलाई में। हालिया विधानसभा चुनावों में मिली जीत की वजह से बीजेपी आने वाले राज्यसभा चुनावों में अपनी सीटों को बरकार रखने में सफल होगी। जून-जुलाई तक जो 53 सीटें खाली हो रही हैं उनमें से 11 सीटें यूपी से हैं।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
			     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                    