महाराष्ट्र में फिर एनडीए बनाम इंडिया

-एमएलसी चुनाव में आज भिड़ेंगे दोनों दल

  • अजीत गुट के विधायकों पर सबकी नजर

(फोटो : शिंदे)

मुंबई, लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर एनडीए बनाम इंडिया अलायंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। शुक्रवार को होने जा रहे महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों में दोनों एक दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे। मुकाबला इसलिए भी रोचक हो गया है, क्योंकि 11 सीटों पर 12 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं। मैच को अपने पाले में करने के लिए खिलाड़ी मोर्चे पर तैनात कर दिए गए हैं। इस मुकाबले को सत्ता का सेमीफाइनल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नतीजों से पता चलेगा कि सरकार में काबिज बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति एकजुट है, या उसके कुछ विधायक सिखक रहे हैं। सबसे ज्यादा निगाह अजीत पवार गुट के विधायकों पर होगी।

एनडीए को सबसे डर इस बात का है कि कहीं अजीत पवार खेमे के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, क्योंकि उन्हें विधानसभा चुनाव में सत्ता में लौटने का भरोसा नहीं है। लोकसभा चुनाव में अजीत की पार्टी 4 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन सिर्फ 1 सीट पर उन्हें जीत हासिल हुई थी। एनडीए में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है, जबकि इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है।

किसके पास कितने ‘खिलाड़ी’

महाराष्ट्र में एमएलसी की कुल 12 सीटों पर चुनाव होगा। सत्तारूढ़ एनडीए ने 9 प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें बीजेपी के 5, शिवसेना के 2 और एनसीपी अजीत पवार गुट के 2 कैंडिडेट हैं। वहीं, इंडिया अलायंस ने 3 कैंडिडेट दिए हैं। इनमें कांग्रेस से 1, उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना से 1 कैंडिडेट है। शरद पवार गुट ने जयंत पाटिल को समर्थन दिया है। दोनों गुटों के पास विधायकों की कमी है, ऐसे में जोड़तोड़ होना तय है। इसलिए सबकी निगाह अजीत पवार गुट के विधायकों पर है।

0000000

प्रातिक्रिया दे