–सात राज्यों की 13 विस सीटों पर उपचुनाव
नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। अब 13 जुलाई को मतों की गिनती होगी। जिन राज्यों में मतदान हुआ है उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है। उपचुनाव में सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की रहीं और हिंसा भी सबसे ज्यादा यहीं हुई। राणाघाट दक्षिण सीट के पायराडांगा इलाके में मंगलवार रात से ही तनाव फैल गया था। भाजपा की महिला पोलिंग एजेंट के घर पर बमबाजी की गई। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। मामले में पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी इलाके में गौतम विश्वास नामक भाजपा कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने बुरी तरह पिटाई की। उन्हें गंभीर हालत में राणाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा के कैंप आफिस में भी कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। वहीं बागदा में भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार विश्वास की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। भाजपा ने इसके पीछे तृणमूल का हाथ बताया है। वहीं स्थानीय तृणमूल नेताओं ने भाजपा पर केंद्रीय बल के जवानों से उन्हें पिटवाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने मानिकतला विस क्षेत्र में तृणमूल पर वोटों की लूट का आरोप लगाते हुए फूलबगान थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ तृणमूल की ओर से स्थानीय भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे के खिलाफ ‘चोर-चोर’ के नारे लगाए गए। हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर भी वोट डाले गए। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गजों और कुछ नए चेहरों ने भी किस्मत आजमाई है।
—
आयोग ने हिंसा की घटनाओं पर मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से उपचुनाव के दौरान हुईं हिंसा की घटनाओं पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। भाजपा की ओर से आयोग से शिकायत की गई कि मानिकतला विस क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय थे। भाजपा ने आयोग से 89 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है।
–
बिहार में दो पुलिसकर्मी घायल
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 57.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ क हमले में अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भवानीपुर प्रखंड के एक मतदान केंद्र पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटने के लिए कहा, तो उन पर पत्थरों व लाठियों से हमला किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि झड़प में एक अवर निरीक्षक और एक सिपाही घायल हो गये और इस घटना के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा। उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
—
मप्र में सबसे ज्यादा मतदान
13 सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। 13 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मतदान मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुआ है। वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है।
00000

