सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दो मुठभेड़ों में छह आतंकी ढेर, दो जवान भी शहीद

—-कश्मीर में दो दिन चली बड़ी कार्रवाई, राजौरी में आर्मी कैंप में हमले में जवान घायल

खास बातें

00 पहली मुठभेड़ मोदरगाम गांव और दूसरी फ्रिसल चिनिगाम गांव में हुई

00 गांव पहुंचने पर आतंकियों ने अचानक कर दी फायरिंग


इंट्रो

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। 24 घंटे से अधिक चले ये ऑपरेशन छह आतंकियों की मौत के साथ पूरे हुए। सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में दोनों अभियानों में 6 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इन दोनों ऑपरेशन के दौरान दो जवानों की शहादत हुई है।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम स्थल से रविवार को चार शव बरामद किए गए। कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। चार आतंकवादियों की पहचान की गई है। इनमें अवडोरा, कुलगाम के तौहीद अहमद राथर, दसंद कुलगाम के जाहिद अहमद डार, रेडवानी कुलगाम के यावर बशीर डार और खुरी बटपोरा, कुलगाम का शकील अहमद वानी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अभियान के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, निस्संदेह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर है। ये सफलताएं वास्तविक रूप से और संदेश के लिहाज से भी बहुत सार्थक हैं। स्वैन ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी। स्वैन ने कहा कि एक मुठभेड़ पूरी हो चुकी है और एक जगह मुठभेड़ चल रही है।

इधर, मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के अकोला जिला स्थित उनके गांव में आठ जुलाई को होगा। कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों के साथ झड़प में जंजाल (26) शहीद हो गए। अकोला के तहसीलदार ने बताया कि सोमवार को प्रभाकर के पैतृक गांव मोरगांव भाकरे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके शहीद होने की खबर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारी ने बताया कि जंजाल 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और 2020 से वह द्वितीय महार रेजीमेंट में थे। उन्होंने बताया कि वह पहले मणिपुर में तैनात थे और अब वह चार माह पूर्व से कुलगाम जिले में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (विशेष दस्ते) का हिस्सा थे। अधिकारी ने बताया कि जंजाल ने कुछ महीने पहले ही विवाह किया था।

आतंकियों की मूवमेंट लगातार हो रही ट्रैक : आईजी

फ्रिसल में मुठभेड़स्थल पर पहुंचे आईजी बीके बिर्दी ने बताया कि सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों की मूवमेंट को लगातार ट्रैक किया जा रहा है। यहां आतंकियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुठभेड़ स्थल जम्मू-श्रीगर हाईवे से दूर का भीतरा इलाका है। कुछ आतंकियों के शव पड़े दिखे हैं, लेकिन अभी ऑपरेशन जारी है।

राजौरी में सेना के पोस्ट पर फायरिंग

जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले एक और घटना सामने आई है। मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया। इस गोलीबारी के दौरान सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान भी ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। इस घटना सुबह 3:50 बजे हुई अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे।

हिजुबल के टीआरएफ गुट से जुड़े थे आतंकी

मुठभेड़ स्थल से चार आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। उनके कब्जे से तीन एके 47 और एक पिस्तौल बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार ये आतंकी हिजबुल मुजाहीदीन के गुट टीआरएफ से जुड़े हुए थे। आतंकियों की पहचान यावर बशीर पुत्र बशीर अहमद डार निवासी कैमोह, जाहिद अहमद डार पुत्र गामहौद डार निवासी यारीपोरा, तौहीद अहमद राथर पुत्र अब सतार राथर निवासी, शकील अहमद वानी पुत्र मोहम्मद शरीफ वानी निवासी कुलगाम के तौर पर हुई है। बाकी दो आतंकियों की पहचान अभी बाकी है।

लगातार हो रहे आतंकी हमले

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले 27 जून को, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। पिछले महीने, 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे।

मनकोट में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद

पुंछ पुलिस ने मेंढर के मनकोट तहसील में शनिवार देर शाम भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव घानी में जहाज नुमा पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद किया। इस पर पीआईए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। मनकोट पुलिस चौकी से टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले में आए दिन इस प्रकार के पाकिस्तानी गुब्बारे बरामद होते रहते हैं।

00000000

प्रातिक्रिया दे