- शहीद अजय सिंह के परिजनों ने लगाया आरोप
-नहीं थम रहा अग्निवीर की मौत के बाद मुआवजे का मामला
(फोटो : )
नई दिल्ली। अग्निवीर अजय सिंह की मौत के बाद मुआवजे को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर विपक्ष दावा कर रही है कि परिवार को मुआवजे की राशि नहीं मिली है। जबकि केंद्र का कहना है कि पैसे दिए जा चुके हैं। इधर, अग्निवीर शहीद अजय सिंह के परिवार वालों ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना पर आरोप लगाया है कि बेटे की मौत के छह महीने बाद भी उन्हें केंद्र या सेना से कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली है।
अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह काला जो एक मजदूर हैं, ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हमें बीमा कवर दावे से 98 लाख रुपये मिले हैं। इसमें सेना की ओर से 48 लाख रुपये का चेक शामिल है जो बीमा कवर है, अनुग्रह राशि नहीं। एक निजी बैंक से 50 लाख रुपये और मिले हैं, जो मेरे बेटे की बीमा पॉलिसी का दावा है। पंजाब सरकार ने हमें 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह दावा कि केंद्र ने हमें 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है, पूरी तरह से झूठ है। हमें अभी तक केंद्र या सेना से कोई अनुग्रह मुआवजा नहीं मिला है।”
–
सरकार बैंक भुगतान को शामिल करके प्रचार कर रही : पूर्व रक्षाधिकारी
पूर्व रक्षा अधिकारी सुशांत सिंह का कहना है कि 50 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की तरफ किया जाता है, जो अपने सरकारी कर्मचारी खाताधारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना कवर के रूप में देता है। उन्होंने कहा कि 48 लाख रुपये की बीमा राशि सरकार की तरफ से नहीं दी जाती है, क्योंकि सरकार की तरफ से कोई बीमा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड जैसी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत दिया जाता है, जो पंजीकृत सोसायटी हैं और सरकारी संस्था नहीं है। वह कहते हैं कि अग्निवीर की मौत पर सरकार ने बैंक भुगतान को शामिल करके बहुत ज़्यादा प्रचार कर रही है। सीधी सी बात यह है कि मरने वाले अग्निवीर के परिवार को एक सामान्य सैनिक के समान ही लाभ मिलने चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
–
999999999999999
संसद में राहुल ने उठाया था मुद्दा, सेना ने किया था भुगतान का दावा
बीते दिनों संसद सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने लोकसभा में 29 मई को कहा था कि शहीद अजय सिंह के परिजनों को अभी तक कोई भी सहायता राशि नहीं दी गई है। इसके बाद सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि शहीद अजय सिंह के परिजनों को मिलने वाली 1.65 करोड़ की सहायता राशि में से 98.39 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
9999999999999
पूर्व नौसेना प्रमुख सहित सेनाओं के कई अफसरों ने कहा- अग्निवीर गलत
(फोटो : केबी सिंह)
पूर्व एडमिरल केबी सिंह अग्निवीर को गलत बताया है। उन्होंने कहा, अग्निवीर को चलाने के पीछे एकमात्र कारण पेंशन लोड को कम करना है। तथ्य यह है कि यह योजना युद्ध की प्रभावशीलता को कम कर देगी, यह उन सभी को पता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा को समझते हैं। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश ने भी इसी आशय की बात कही है। उनके पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सैन्यकर्मी सचिन पवार ने कहा, “कुछ भी नहीं बदलेगा सर, जब तक कि तीनों प्रमुख आगे नहीं बढ़ेंगे और अग्निवीर में बदलाव की मांग नहीं करेंगे, जो सेनाओं को इससे निपटने में मदद कर सकता है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह योजना सशस्त्र बलों के लिए हानिकारक है। मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कुलदीप सिंधु ने अपने पोस्ट में दो प्रतिष्ठित अमेरिकी सीनेटरों के भाषण का हवाला देते हुए सैनिको को सम्मानजनक जीवन देने की मांग की।
–
000

