शिवसेना नेता को निहंगों ने बीच सड़क पर मारीं तलवारें

खालिस्तान के खिलाफ मुखर

अस्‍पताल के बाहर शिवसेना समर्थकों का हंगामा

लुधियाना। सिविल अस्पताल के नजदीक शुक्रवार की सुबह शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर निहंग के भेष में आये कुछ हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया। गोरा के गनमैन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गए। सूचना के बाद थाना डिवीजन 2 की पुलिस पहुंची। जिन्होंने लोगों की मदद से घायल गोरा को सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

शिवसेना नेता पर यह जानलेवा हमला तब हुआ जब वह समागम में माथा टेकने के बाद बाहर निकले थे। निहंगों ने पहले शिवसेना नेता को बीच सड़क पर रोका। उसके बाद तलवारों से वार करना शुरू कर दिया। हमला करने के बाद निहंग शिवसेना नेता की स्‍कूटी पर सवार हो फरार हो गए। गोरा को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता को काफी समय से धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद उन्हें गनमैन मुहैया कराया गया था

खालिस्तान के खिलाफ बोलते हैं थापर

थापर पर हमले की वजह उनके खालिस्तान के खिलाफ दिए गए बयान मानी जा रही है। वह अक्सर इस तरह के बयान देते रहते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के खिलाफ भी बयानबाजी की थी। हैरानी की बात यह है कि हमले के समय थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था, लेकिन फिर भी वह हमले को रोक नहीं सका।

सीसीटीवी फुटेज आई सामने

शिवसेना नेता पर निहंगों के हमले की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं शिवसेना नेता के समर्थकों ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। जिस अस्‍पताल में घायल नेता को भर्ती कराया गया है, उसके बाहर समर्थकों की लाइन लगी हुई है।

000000

प्रातिक्रिया दे