पीड़ितों को दिया मदद का आश्वासन, संसद में भी उठाएंगे इस मुद्दे को
अलीगढ़। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने हाथरस में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से राहुल ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए क्योंकि पीड़ितों को जरूरत है। देरी से फायदा नहीं। राहुल ने कहा मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन प्रशासन की कमी है और गलतियां हुई हैं। मुआवज़ा सही मिलना चाहिए। राहुल ने इस मामले को संसद में उठाने का भी आश्वासन पीड़ितों को दिया।
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी सबसे पहले पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। राहुल से मिलते ही परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। राहुल ने उनको ढांढस बंधाया। मंजू देवी और उनके 6 साल के बेटे की भगदड़ में मौत हुई है। राहुल ने उनके परिवार को सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद वे हाथरस पहुंचे जहां उन्होंने ग्रीन पार्क में पीड़ितों से मुलाकात की। सभी पीड़ित इसी पार्क में इकट्ठा हुए थे। हाथरस में राहुल गांधी भगदड़ में जान गंवा चुकी मुन्नी देवी और आशा देवी के साथ घायल माया देवी से मिले। ये सभी हाथरस के नवीपुर खुर्द के रहने वाले हैं। बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में हाथरस जिले के बीस और शहर के दस लोग शामिल हैं। पिलखना गांव में मंजू देवी और उनके बेटे के अलावा 3 अन्य महिलाओं की मौत भगदड़ के कारण हुई है। राहुल ने उन सभी के परिजनों से मुलाकात की। राहुल के साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
जांच कमेटी बनी, जिम्मेदारों की हो रही गिरफ्तारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में टीम बनाई है। तीन सदस्यीय टीम इस संभावना की भी जांच कर रहा है कि भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी। पैनल दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आंतरिक जांच रिपोर्ट में प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल में गंभीर खामियों को पता चला है।
विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दे सरकार
भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने हाथरस में पत्रकारों से कहा, दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं। मुआवज़ा सही मिलना चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए। उन्हें जरूरत है। देरी से फायदा नहीं।
राहुल बोले- संसद में इस मामले को उठाऊंगा
राहुल गांधी ने अलीगढ़ में पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि वह संसद में इस मामले को उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। अलीगढ़ में एक पीड़ित परिवार की सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने हमें मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के माध्यम से हमारी पूरी मदद की जाएगी।
मुख्य आरोपी मधुकर पर 1 लाख का इनाम
हाथरस हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी शलभ माथुर ने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम रखा गया है। पुलिस जल्द ही कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी। पुलिस देव प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है।
भोले बाबा से भी होगी पूछताछ : आईजी
आईजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी। बाबा का रोल सामने आया, तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी। हालांकि एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है लेकिन भोले बाबा के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके फॉलोअर्स हर शहर में हैं, ऐसे में कई शहरों में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
हादसे में गई है 123 लोगों की जान
मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के समापन पर बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई। श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनके चरणों की धूल लेने के लिए दौड़े। इस दौरान आयोजकों की लापरवाही से भगदड़ मची और कुचलने से 123 लोगों की मौत हुई।
0000000000000000000000000

