राहुल को दक्षिणपंक्षी समूहों से खतरा

-खुफिया इनपुट के बाद घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर के बाहर यह सुरक्षा खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दक्षिणपंक्षी समूहों से संभावित खतरे के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिले से अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनके आवास के बाहर तैनात की गई हैं। गौरतलब है, सोमवार को संसद में राहुल के भाषण को लेकर विवाद हुआ है। उन पर हिदुओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है।

ये है खुफिया इनपुट

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य अशांति फैला सकते हैं जिसके बाद मध्य दिल्ली में कांग्रेस नेता के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस को संदेह है कि लोग तख्तियां या होर्डिंग लेकर उनके घर के बाहर इकट्ठा हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को 24 घंटे राहुल गांधी के आवास के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

00000000

प्रातिक्रिया दे