- जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान में करीब 600 रुपये तक की हुई है बढ़ोतरी
जिस दिन टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हुए, उस दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था बीएसएनएल
नई दिल्ली। सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान में करीब 600 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सभी लोगों को भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की याद आ रही है, हालांकि बीएसएनएल के पास 5जी सर्विस नहीं है। यहां तक कि 4जी सर्विस भी नहीं है। जिस दिन टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हुए थे उस दिन सोशल मीडिया पर बीएसएनएल ट्रेंड कर रहा था। लोगों का कहना था कि सरकार की अनदेखी की वजह से बीएसएनएल की यह हालत हुई है। आइए आपको बीएसएनएल के कुछ प्लान के बारे में बताते हैं जो बेहद ही सस्ते हैं और निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास इस तरह के प्लान नहीं हैं।
बीएसएनएल का 107 रुपये का प्लान
यह बीएसएनएल का किफायती प्लान है। इसके साथ 35 दिनों की वैधता मिलती है और कुल 3जीबी 4जी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान के साथ 200 मिनट वॉयस कॉल मिलती है। इसी तरह का एक प्लान है जिसकी कीमत 108 रुपये है। इस प्लान के साथ रोज 1जीबी 4जी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है।
बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान
सरकारी कंपनी बीएसएनएल के पास एक 197 रुपये का प्लान है। इस प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसमें रोज 100 एसएमएस मिलते हैं जो कि पहले 18 दिन मिलेंगे। कॉलिंग भी शुरुआती 18 दिनों के लिए होगी।
बीएसएनएल का 397 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ शुरुआती 30 दिनों तक 2जीबी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएल का 797 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 300 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ शुरुआती 60 दिनों तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएल का 1,999 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में 600जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसमें कई सारी थर्ड पार्टी सर्विसेज मिलती हैं।
000

