भारत ने जीता टी 20 वर्ल्ड कप, रोहित-विराट-जडेजा सहित 8 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

0 टी20 वर्ल्ड कप समापन के बाद दुनियाभर में आई संन्यास की बाढ़

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हरा 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। पूरा देश इस जीत के जश्न में था लेकिन इस बीच फैंस के लिए उदास करने वाली खबर आ गई। विराट कोहली, फिर रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।

विराट कोहली ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी। इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेली थी। रोहित और विराट ही उन खिलाड़ियों में नहीं है जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया है। ये फेहरिस्त लंबी है। इसमें कौन-कौन है, हम बताते हैं आपको।

विराट कोहली

फाइनल मैच में दमदार पारी खेल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान किया। कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद अपना फैसला सुनाया।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रोहित उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 2007 से लगातार हर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। ये उनका नौंवां टी20 वर्ल्ड कप था।

रवींद्र जडेजा

रोहित और विराट के बाद भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। ये खिलाड़ी हैं बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना फैसला सुनाया। रोहित और विराट की तरह वह हालांकि बाकी फॉर्मेट खेलते रहेंगे।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में खिताबी जीत का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन ये टीम सुपर-8 से बाहर हो गई। इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के संन्यास की खबर भी पुख्ता हो गई। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीते। उनके नाम तीन वर्ल्ड कप हैं।

डेविड विजे

पहले साउथ अफ्रीका और फिर नामीबिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर डेविड विजे ने भी टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया का सफर खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सायब्रांड एंजेलब्रेच्ट

साउथ अफ्रीका में पैदा हुए और नीदरलैंड्स के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सायब्रांड एंजेलब्रेच्ट ने भी अपनी टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे।

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है।

ब्रायन मसाबा

युगांडा की टीम इस वर्ल्ड कप में खेल रही थी। इस टीम की कप्तानी कर रहे थे ब्रायन मसाबा। उनकी टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद मसाबा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

000

प्रातिक्रिया दे