बस पोल से टकराकर पलटी, नवजात की मौत, 31 घायल

लालखदान ओवरब्रिज पर हादसा

  • पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने यात्रियों को निकाला बाहर
  • सिम्स व निजी हास्पिटल में 18 मरीजों का चल रहा इलाज
  • फोटो प्रकाश परिहार

बिलासपुर। लालखदान ओवरब्रिज में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के फेर में यात्री बस अनियंत्रित होकर विपरीत साइड के इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में एक नवजात की मौत हो गई। वहीं 31 यात्रियों को चोट आई है। पुलिस व एसटीआरएफ की टीम ने बस से घायल यात्रियों को बाहर निकालकर निजी हास्पिटल व सिम्स में भर्ती कराया है।

तोरवा पुलिस के अनुसार, जयेश ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 एआर, 9404 सारंगढ़ जा रही थी, बस में 50 यात्री सवार थे। दोपहर 1 बजे लालखदान ओेवरब्रिज पर चढ़ते समय सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के फेर में चालक ने बस को किनारे किया तो बस अनियंत्रित होकर राइट साइड के इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्री चीखने लगे, मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने बस से घायल यात्रियों को बाहर निकालकर डायल 112 व एम्बुलेंस से तत्काल पास के दो निजी अस्पतालों व सिम्स में भर्ती कराया। हादसे में बस में सवार मुलमुला अमोरा खपरापारा निवासी दुखी राम यादव के बच्चे की मौत हो गई है। बस में वे अपनी पत्नी राजेश्वरी यादव व नवजात के साथ सफर कर रहे थे। इधर हादसे के बाद से ड्राइवर फरार हो गया है।

चल रहा घायलों का इलाज

सिम्स में घायल यात्री जागेश्वरी यादव 55 साल सीपत, फागुराम यादव 34 साल देवरीखुर्द, मुन्नी बाई कश्यप 50 साल, बृहस्पति कश्यप 25 साल, गुड्डी कश्यप 50 साल मुलमुला, चंदा निषाद 23 साल पामगढ़ को भर्ती कराया गया है। 11 लोगों का तोरवा क्षेत्र के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य 24 यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री साय जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर बस हादसे में नवजात बच्चे की मौत व यात्रियों के घायल होने पर दुख प्रकट किया है। उन्होने कलेक्टर को घायल यात्रियों के इलाज की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

वर्सन

अनियंत्रित होकर पलटी बस

बाइक सवार को बचाने के फेर से अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर बस पलट गई। हादसे में नवजात की मौत हो गई है। हादसे में 30 से 35 यात्री घायल हुए हैं। उन्हें निजी हास्पिटल व सिम्स में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

-उमेश कश्यप, एडीशनल एसपी

90000000000000000

प्रातिक्रिया दे