-मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने कहा- माफी मांगे
नई दिल्ली। पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के विवादित बयान पर शनिवार को बरसाने में माफी मांगी ही थी कि रविवार को फिर से एक नया विवाद शुरू हो गया। ताप्ती नदी से जुड़े एक बयान को लेकर अब उनका विरोध हो रहा है। मुलताई स्थित ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा माफी मांगे। दरअसल, मुलताई स्थित ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने एक वीडियो जारी किया है। उसमें उन्होंने कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में बताया है कि ताप्ती महारानी भागवान कृष्ण पर मोहित हो गईं थीं, जिस कारण यमुना ने उन्हें श्राप दिया था। जबकि इस बात का शास्त्रों में कोई उल्लेख नहीं है।
मां ताप्ती को लेकर दिया है बयान
बता दें कि दिसंबर 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल में शिवपुराण की कथा के लिए गए थे। वहां माता यमुना और ताप्ती से जुड़ी कथा कही थी। इसे लेकर ही नया विवाद खड़ा हो गया है। इसका वीडियो वायरल है। इधर, ताप्ती मंदिर के पंडित सौरभ जोशी ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मिश्रा मुलताई आकर ताप्ती में जल आचमन कर क्षमा याचना करें। गौरतलब है कि राधारानी पर दिए विवादित बयान को लेकर प्रदीप मिश्रा ने बरसाना जाकर नाक रगड़ कर माफी मांगी है। अब फिर एक विवाद सामने आ गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
00000

