नीट पेपर लीक मामला : सड़क से संसद तक हंगामा, सीबीआई की रडार पर 33 लोग, बिहार से दो गिरफ्तार

दोनों सदन 1 जुलाई तक स्थगित : एजेंसी की जांच अब बिहार, झारखंड, कर्नाटक जैसे राज्यों में

नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी है। दिल्ली में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वहीं विपक्ष ने आज राज्यसभा और लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाई 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। दूसरी तरफ सीबीआई लगातार इस मामले पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक एजेंसी की रडार पर बिहार, झारखंड, कर्नाटक जैसे राज्यों में सॉल्वर गिरोह के 33 आरोपी हैं। इन सभी पर पहले भी फर्जीवाड़े के आरोप लगते रहे हैं।

गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (नीट) पर बहस को लेकर अड़ा रहा। लोकसभा में जैसे ही नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बोलने की कोशिश की तो उनका माइक बंद हो गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी ऐसा ही हुआ। विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा किया और लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई। उधर, लोकसभा में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि नीट मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करें। देश के युवा घबराए हुए हैं उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।

राहुल के बोलते समय बंद हुआ माइक

लोकसभा में राहुल ने कहा, विपक्ष नीट पर बहस को जरूरी मानता है, इसलिए सरकार और विपक्ष की ओर से संयुक्त संदेश देना चाहते हैं। इसके बाद सदन में राहुल की आवाज बंद हो गई और लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल को आगे की कार्यवाही बढ़ाने के लिए कहा। इस बीच विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। माइक बंद होने के आरोपों पर बिरला ने सदन में कहा कि उनके पास कोई बटन नहीं है।

खड़गे का भी माइक हुआ बंद

लोकसभा ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी विपक्ष ने सरकार पर नीट पर बहस करने का दबाव बनाया। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ खड़गे को मना करते दिखे। खड़गे सदन में बोल रहे थे कि आज छात्र परेशान है, 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं। तभी उनका माइक बंद हो गया और उनकी आवाज आना बंद हो गई। इस बीच धनखड़ ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

धर्मेंद्र प्रधान बोले- सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सब कुछ परंपरा और मर्यादा के भीतर होना चाहिए। हम किसी भी मुद्दे का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं किसी को नहीं छोड़ेंगे। सीबीआई आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। मैं विपक्ष से भी अनुरोध करता हूं कि वे राजनीति से बाहर आएं और चर्चा में शामिल हों। सुधार के लिए एक हाई लेवल कमेटी भी बनाई गई है, जल्द ही उन सभी परीक्षाओं की तारीख भी घोषित की जाएगी।

खड़गे घुसे वेल में, धनखड़ भड़के

राज्यसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ बोले कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन से बाहर जाकर विरोधाभासी बयान दिया। वे वेल में आए थे। धनखड़ ने कहा कि इस तरह का घटिया व्यवहार हर भारतीय को दुख पहुंचाता है और हमारी संस्था को शर्मसार करता है। पांच दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में घुसते, अनियंत्रित व्यवहार करते और गलत सूचना फैलाते देखना मेरे लिए बहुत दुखद था। नेताओं को अनुकरणीय आचरण का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। यह हमारे लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करता है। व्यवस्था के रखवालों का ऐसा व्यवहार बहुत गंभीर है और मेरे लिए और भी अधिक दुखदायी है।

देवेगौड़ा बोले- विपक्ष देश के हालात समझे

राज्यसभा में पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक आप संसद में नीट मुद्दे पर बहस नहीं कर सकते… सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया है, जांच जारी है और जब तक यह पूरी नहीं हो जाती तब तक संसद में इस पर बहस नहीं करनी चाहिए। मैं सभी से अनावश्यक हंगामा न करने की अपील करता हूं।

कांग्रेस जब सत्ता में आई संविधान खतरे में था

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- बात सिर्फ आपातकाल की नहीं है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भी वे सत्ता में आए, संविधान खतरे में था। जब राजीव गांधी सत्ता में आए, तो सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया और वो फैसला शरिया के खिलाफ लग रहा था, तब इस देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रोक दिया और शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया था।

राज्यसभा सांसद नेताम हुईं बेहोश

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नीट मुद्दे पर सदन के वेल में प्रदर्शन कर रही थीं, तभी यह घटना हुई।

………………………………………………………

उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है। pic.twitter.com/Ar49yUhSUa

— Congress (@INCIndia) June 28, 2024

आपने 66% पढ़ लिया है

चर्चा

विपक्ष करना चाहता है NEET पर चर्चा

राहुल ने सुबह सदन होने से पहले संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि गुरुवार को विपक्ष के नेताओं की बैठक में NEET मुद्दे को उठाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा था कि संसद में NEET पर चर्चा हो और उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनुरोध किया कि ये युवाओं का मुद्दा है, इसलिए इस पर प्यार और शांति से चर्चा हो।

विवाद

क्या है NEET मुद्दा?

NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। परीक्षा वाले दिन पटना में जले प्रश्न पत्र बरामद हुए थे। परिणाम आए तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की और सभी के 720 में 720 अंक थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं। मामले की जांच CBI और बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है। CBI ने गिरफ्तारी भी की है।

आपने पूरा पढ़ लिया है

000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे