संसद में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद:स्ट्रेचर से बाहर लाई गईं, RML में भर्ती; राहुल गांधी बोले- NEET पर चर्चा करवाएं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली

संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार (28 जून) को NEET मुद्दे के चलते दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कार्यवाही हंगामे के चलते 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में कार्यवाही रुक-रुककर चलती रही। इस बीच NEET मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं कांग्रेस सांसद फूलाे देवी नेताम को चक्कर आ गया। उन्हें संसद से RML हॉस्पिटल ले जाया गया।

24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं।

राज्यसभा में बोले सुधांशु- जब भी वे (कांग्रेस) सत्ता में आए संविधान खतरे में था

कांग्रेस जब सत्ता में आई संविधान खतरे में था

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- बात सिर्फ आपातकाल की नहीं है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भी वे सत्ता में आए, संविधान खतरे में था। जब राजीव गांधी सत्ता में आए, तो सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया और वो फैसला शरिया के खिलाफ लग रहा था, तब इस देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रोक दिया और शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया था।

खड़गे घुसे वेल में, धनखड़ भड़के

राज्यसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ बोले कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन से बाहर जाकर विरोधाभासी बयान दिया। वे वेल में आए थे। धनखड़ ने कहा कि इस तरह का घटिया व्यवहार हर भारतीय को दुख पहुंचाता है और हमारी संस्था को शर्मसार करता है। पांच दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में घुसते, अनियंत्रित व्यवहार करते और गलत सूचना फैलाते देखना मेरे लिए बहुत दुखद था। नेताओं को अनुकरणीय आचरण का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। यह हमारे लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करता है। व्यवस्था के रखवालों का ऐसा व्यवहार बहुत गंभीर है और मेरे लिए और भी अधिक दुखदायी है।

देवेगौड़ा ने किया सरकार का बचाव

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, सरकार का बचाव करने आए। उन्होंने कहा कि नीट पेपर लीक पर जांच चल रही है। इसलिए संसद में इस पर बहस नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस का आरोप-राहुल का माइक बंद किया गया

लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत तो हुई, लेकिन महज 15 मिनट बाद ही इसे 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी सदन में अपनी बात रख रहे थे तो उनका माइक बंद कर दिया गया।

इसके बाद कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता।

लाइव अपडेट्स

प्रातिक्रिया दे