तीर्थयात्रा से लौट रहे थे हताहत
कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक ट्रक से तीर्थ यात्रियों से भरी मिनी ट्रैवलर बस टकरा गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। हादसा ब्यादगी तालुके में गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ है। जान गंवाने वालों में 2 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं। घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में 17 लोग सवार थे।
0000

