लोगों ने कहा- पैसे से नहीं, दिल से रिच हैं रतन टाटा
(फोटो : रतन टाटा)
मुंबई। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पहले भी डॉग की मदद के लिए पोस्ट करते रहे हैं। हाल ही में अपनी एक नई पोस्ट में उद्योगपति ने अपने एनिमल हॉस्पिटल में एडमिट एक कुत्ते के इलाज के लिए हेल्प मांगते नजर आए। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- कि 7 महीने के इस घायल कुत्ते के लिए ब्लड डोनर की आवश्यकता है, उन्हें संदिग्ध टिक बुखार और जानलेवा एनीमिया के लिए भर्ती कराया गया है। टाटा ने कुछ मानदंडों का जिक्र कर कहा था, इन्हें पूरा करने वाले डॉग ही अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं।
बेजुबान जानवरों के भगवान
कमेंट सेक्शन में लोग उद्योगपति की इस पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिले है और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर अपने कमेंट्स दिए है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा- पैसे से नहीं, दिल से रिच है टाटा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप बेजुबान जानवरों के लिए भगवान है। फिलहाल इस इंस्टाग्राम पोस्ट में दोबारा यह जानकारी दी गई है कि डॉग को इलाज मिल गया है अब ब्लड डोनर की जरूरत नहीं है। रतना टाटा ने 27 तारीख को एक थैंक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने मुंबई की स्पिरिट और कैस्पर, लियो, स्कूबी, रूनी और इवान नाम के डॉग्स को संकट के समय में खून दान करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
0000

