‘बीजेपी ने हमारे पांच लोग तोड़े, महाराष्ट्र जैसा ही रचा षड्यंत्र’

-अकाली दल का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा पर अपने लोगों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया, वही वो पंजाब में साजिश रचने की कोशिश कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं होगी। कौर ने कहा कि बीजेपी ने 117 में से पांच लोग तोड़े हैं। भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। जो बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया, वही वो पंजाब में करने जा रही है। लेकिन पूरी पार्टी सुखवीर सिंह बादल के साथ मजबूती से खड़ी है। लेकिन बीजेपी अपनी इस साजिश में पूरी तरह से नाकाम होगी। कौर ने कहा कि 117 नेताओं में से केवल 5 नेता सुखबीर बादल के खिलाफ हैं, जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं।

भाजपा के पिट्ठू

अकाली दल की सांसद ने उन पांच लोगों के बारे में भी बताया, जो सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ है और बीजेपी के साथ हैं या फिर उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जो पांच लोग हैं, उनमें से एक ने बीजेपी का कैंडिडेट बनकर लोकसभा चुनाव लड़ा। दूसरे को भी बीजेपी ने चुनाव लड़वाया था, जो तीसरे हैं उनके भाई बीजेपी के साथ हैं और जो चौथे हैं वो बीजेपी के साथ ज्वाइन करने के लिए अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने कहा कि यह सभी बीजेपी के पिट्ठू हैं, जो यह कर रहे हैं। जबकि पंजाब इसको भलीभांति जानता है।

बागी चाहते हैं बादल से इस्तीफा

इधर, पंजाब की सियासी फिजाओं में एक सवाल तैर रहा है कि अकाली दल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है कि क्योंकि पार्टी के कुछ नेता सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफा चाहते हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को अकाली दल के अंदर दो बैठकें हुईं। अकाली दल के बागी नेताओं ने जालंधर में बैठक की जबकि दूसरी बैठक चंडीगढ़ में पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई। जालंधर में हुई बैठक के बाद बागी नेताओं ने ऐलान किया कि 1 जुलाई से शिरोमणि अकाली दल बचाओ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। जालंधर के गांव वडाला में आयोजित बागी नेताओं की इस बैठक में पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर, पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह मलूका और सुरजीत सिंह रखड़ा जैसे बड़े नेता मौजूद रहे।

0000

प्रातिक्रिया दे