18वीं लोकसभा : राहुल, अखिलेश, बिरला और सुप्रिया सुले समेत कई सदस्यों ने ली शपथ
नई दिल्ली। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण के दौरान सांसदों का निराला अंदाज देखने को मिला। कोई संविधान की प्रति लेकर पहुंचा था तो किसी ने संस्कृत में शपथ ली। किसी ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए तो किसी ने जय मोदी, जय हेडगेवार कहा। मंगलवार को ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर, संबित पात्रा, हेमा मालिनी समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। शपथ के वक्त राहुल और अखिलेश के हाथ में संविधान की प्रति थी। उन्होंने शपथ के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये। सदन में भोजनावकाश से पहले लोकसभा महासचिव ने डिब्रूगढ़ की जेल में बंद कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा। हालांकि खडूर साहिब सीट से निर्वाचित हुए सिंह सदन में उपस्थित नहीं थे। भोजनावकाश के बाद जब उत्तर प्रदेश के लोकसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण की बारी आई तो विपक्षी खेमे में उत्साह देखा गया। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल और फैजाबाद से सपा सदस्य अवधेश प्रसाद शपथ लेने पहुंचे तो विपक्ष के सभी सदस्य मेजें थपथपा रहे थे। अवधेश प्रसाद ने ‘‘आम्बेडकर जिंदाबाद और उनका संविधान जिंदाबाद” के नारे लगाये।
9999999999999999999
–
ओवैसी ने कहा, ‘जय फिलिस्तीन’
हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद ने असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को उस समय विवादों में आ गए, जब उन्होंने सांसद पद की शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तान का नारा लगाया। ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तान का नारा लगाने का बीजेपी ने विरोध किया है।
–
भाजपा सांसद के ‘जय मोदी’ पर बवाल
(फोटो : जय मोदी)
यूपी गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुने गए भाजपा के सांसद अतुल गर्ग ने शपथ के बाद जय मोदी का भी नारा लगाया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ऐतराज जताया। इस पर और तीखा स्टैंड लेते हुए उन्होंने डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद भी बोला। इसी तरह, उत्तर प्रदेश स्थित बरेली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के बाद जय हिन्दू राष्ट्र बोल दिया। इसके बाद संसद में हंगामा मच गया। –
बेईमानी से जीते हो’ तो ‘राम’ ने जोड़ लिए हाथ
(फोटो : अरुण गोविल)
मेरठ लोकसभा सीट से जीतकर आए भारतीय जनता पार्टी सांसद अरुण गोविल ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। अरुण गोविल जैसे ही शपथ लेने के लिए आग बढ़े तो कुछ लोग पीछे से चिल्ला रहे थे- “बेईमानी से जीत हो, बोईमानी से जीते हो। यह सुनकर गोविल ने हाथ जोड़ लिए।
–
मां सुषमा की तरह बांसुरी ने ली संस्कृत में शपथ
दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। इससे पहले सुषमा स्वराज जब साल 2014 में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुई थी तब उन्होंने भी बतौर संसद सदस्य संस्कृत में शपथ ली थी। बांसुरी स्वराज ने अपने पहले लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।
–
0000

