दुनिया का सबसे खुशहाल शहर है डेनमार्क का आरहस

-जारी हुई हैप्पी सिटी इंडेक्स, भारत के दो शहर इसमें शामिल

लंदन। वैसे तो दुनिया में सैकड़ों देश हैं और उनमें अरबों की आबादी रहती है। अब सवाल ये है कि ये सभी लोग क्या अपनी-अपनी जगह पर खुश हैं? अब एक-एक व्यक्ति के बारे में तो नहीं कहा जा सकता लेकिन शहरों की खुशी को लेकर यूनाइटेड किंगडम की एक संस्था द इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी ऑफ लाइफ ने जारी की है हैप्पी सिटी इंडेक्स 2024। इस सूची में दुनिया के कुल 250 देशों ने अपनी जगह बनाई है, जिन्हें गोल्ड, सिल्वर और और ब्रॉन्ज़ सिटी की कैटेगरी में रखा गया है। 1-37 स्थान तक के देशों को गोल्ड सिटीज़ बताया गया है, 30-100 देशों को सिल्वर सिटीज़ में रखा गया है और 100-250 स्थान तक के देशों को ब्रॉन्ज़ कैटेगरी में जगह मिली है।

ये हैं टॉप 3 सिटी

दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल डेनमार्क का दूसरा सबसे बड़ा शहर- आरहस को घोषित किया गया है। इस शहर में 335,000 लोग रहते हैं और यहां इतिहास, कला और खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे हैं। फ्री पब्लिक हेल्थकेयर स्कीम, कम बेरोज़गारी और सामाजिक बेहतरी के चलते इसे टॉप पर रखा गया है। दूसरे नंबर पर स्विट्ज़रलैंड का ज्यूरिख, वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी का बर्लिन है। बर्लिन को बेहतरीन पर्यावरण के तहत तीसरा स्थान मिला है, तो ज्यूरिख को ये रैंकिंग नागरिक, सरकार, आर्थिक मोर्चे पर बेहतरी और मोबिलिटी के लिए दी गई है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्वीडन का दूसरा बड़ा शहर गोथेनबर्ग है, जबकि चौथे नंबर पर नीदरलैंड्स का शहर एम्सटर्डम है। दुनिया का सबसे खुश देश भले ही फिनलैंड हो, लेकिन खुशहाल शहरों की लिस्ट में इस देश का हेलेसिंकी शहर पांचवें नंबर पर है।

भारत के शहरों की रैकिंग

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 250 शहरों की लिस्ट में भारत के सिर्फ दो शहर शामिल हैं, वो भी 210वें और 232वें नंबर पर। 210वें नंबर पर भारत की टेक सिटी बेंगलुरू है तो 230वें नंबर पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई को रखा गया है।

000

प्रातिक्रिया दे