-एफआईआर में पूर्व बीजेपी विधायक का भी नाम
(फोटो : प्रज्वल रेवन्ना)
बेंगलुरु। सैकड़ों महिलाओं से यौन शोषण और रेप का आरोप झेल रहे पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज किया है। प्रज्वल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े तीन मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। एक महिला ने पुलिस के पास जाकर आरोप लगाया है कि प्रज्वल ने उसकी नग्न तस्वीरें खींची। मुकदमे में पूर्व बीजेपी विधायक प्रीतम गौड़ा भी नामजद हैं। उन पर आरोप है कि यौन उत्पीड़न के दौरान रेवन्ना ने प्रीतम को वीडियो कॉल किया था और इस दौरान प्रीतम ने तस्वीरें खींची और शेयर की। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के यौन उत्पीड़न कांड ने कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल के साथ उनके पिता एचडी रेवन्ना भी गिरफ्तार हुए। इसके अलावा एक जेडीएस कार्यकर्ता के साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने और फिर चुप रहने के लिए 2 करोड़ का ऑफर देने के आरोप में कर्नाटक पुलिस प्रज्वल के भाई सूरज को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सूरज मामले की जांच सीआईडी कर रही है जबकि, प्रज्वल यौन उत्पीड़न कांड की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।
0000000000000000

