नीट मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, बिहार पुलिस आरोपियों का कराएगी नार्को टेस्ट

—-पेपर लीक मामला, बिहार के बाद अब महाराष्ट्र का कनेक्शन

खास बातें

00 केंद्रीय एजेंसी ने जांच का जिम्मा संभालते ही शुरू की कार्रवाई

00 4750 केंद्रों पर करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने लिया था भाग

इंट्रो

नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को एक दिन पहले सौंप दी थी। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को पहली एफआईआर दर्ज की है। इस बीच, बिहार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियाें का नार्को टेस्ट कराएगी। इधर, बिहार-झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र से भी इस मामले के तार जुड़ गए हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को भी अपने दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही है। यह प्राथमिकी केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक संदर्भ के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नया मामला दर्ज किया है। परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मानते हुए शनिवार को जांच सीबीआई को सौंप दी। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में कथित अनियमितता, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।” अधिकारी ने कहा, “एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए।

पटना-गुजरात के एफआईआर की होगी जांच

सीबीआई अब पटना और गुजरात पुलिस से एफआईआर की कॉपी और केस डायरी लेकर मामले की जांच करेगी। सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट में सामने आई कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, चीटिंग की जांच सीबीआई को शनिवार रात को ही सौंपी गई है। सूत्र कहते हैं कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘रेफरेंस’ पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के दो अध्यापकों से पूछताछ

नीट पेपर लीक का कनेक्शन महाराष्ट्र में भी मिला है। पुलिस ने दो अध्यापकों से पेपर लीक मामले में पूछताछ की है। जिन अध्यापकों से पूछताछ हुई है, उन्हें नांदेड़ की आंतकरोधी स्कवॉड ने शक के आधार पर पकड़ा। पुलिस को शक है कि ये दोनों अध्यापक नीट पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते हैं। दोनों महाराष्ट्र के जिला परिषद स्कूलों में पढ़ाते हैं। साथ ही दोनों लातूर में निजी कोचिंग सेंटर भी संचालित करते हैं। पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पूछताछ की और फिर जाने दिया। पुलिस ने दोनों को जरूरत पड़ने पर फिर से पूछताछ के लिए पेश होने का भी निर्देश दिया है। देश में इन दिनों नीट और यूजीसी नेट परीक्षाओं को लेकर हंगामा चल रहा है और केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जांच की जा रही है। दरअसल नीट परीक्षा में पेपर लीक होने का शक है। वहीं यूजीसी नेट की परीक्षा सरकार ने रद्द कर दी है। सरकार का कहना है कि यूजीसी नेट का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा के अगले दिन ही परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।

13 आरोपियों के नार्को टेस्ट की तैयारी

इधर, बिहार पुलिस की टीम अब इस मामले गिरफ्तार हुए सभी 13 आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। बिहार पुलिस की टीम ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर मास्टरमाइंट संजीव मुखिया के रिश्तेदार चिंटू कुमार समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चिंटू के अलावा बिट्टू, पंकू, काजू, राजीव और अजीत कुमार के रूप में इनकी पहचान हुई है। पंकू को छोड़कर सभी नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस टीम इन सभी से पटना में पूछताछ कर रही है।

इधर, पूर्व डीजी से पूछताछ करना चाहती है ईओडब्ल्यू

नीट यूजी परीक्षा के दिन से बिहार पुलिस की सतर्कता के चलते ही पेपर लीक मामले में कई खुलासे हुए हैं। अब बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई एनटीए के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह से भी पूछताछ करना चाहती है। ईओयू ने एनटीए पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। ईओडब्ल्यू की तरफ से हफ्ते भर पहले एनटीए को एक लेटर भी भेजा गया था, जिसमें नीट में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए तर्थ्यों तक पहुंचने में सहयोग करने को कहा गया था।

00000

प्रातिक्रिया दे