देश के 41 हवाईअड्डों को बम की धमकी से हड़कंप

–ई-मेल पाए गए फर्जी

नई दिल्ली। देश भर के 41 हवाई अड्डों पर मंगलवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों के अफसरों और जवानों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई। जांच के बाद सभी ई-मेल फर्जी पाए गए।

बताया जा रहा है कि दिल्ली और पटना सहित देश के 41 हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई। धमकी मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए। अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल मंगलवार को दिन में मिला, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को सतर्क किया गया। जांच के बाद सभी ईमेल- फर्जी निकले। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर 12.40 बजे के आसपास भारत के 41 हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाला एक ही ईमेल भेजा था। ईमेल भेजने वाले ने कहा कि हवाई अड्डे पर बम लगाए गए हैं, और वे कभी भी फट सकते हैं। जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने परिसर की तलाशी ली. पुलिस ने कहा, हवाईअड्डे की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अप्रैल में भी हवाई अड्डे के अधिकारियों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं

दुबई जाने वाले विमान की तलाशी ली गई

इससे पहले, दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई जो बाद में अफवाह साबित हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि विमान की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।

0000

प्रातिक्रिया दे