रील बनाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, युवती की मौत

ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर

मुंबई। महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की रील बनाने के चक्कर में ब्रेक लगाना भूल गई और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे हुआ यूं कि वह कार संग 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की पहचान 23 साल की श्वेता सुरवासे के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की चलाते हुए वीडियो शूट कर रही थी, तब यह हादसा हुआ। सोमवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में लड़की ने रिवर्स गियर में गाड़ी चला रही थी और गलती से उसने एक्सीलेटर दबा दिया। कार खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।

खुतबाबाद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में सुलिभंजन इलाके में हुई है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, युवती कार चलाते हुए वीडियो शूट कर रही थी। जानकारी के अनुसार, श्वेता सुरवासे के दोस्त शिवराज मुले जब वीडियो शूट कर रहे थे, तो उन्होंने गाड़ी चलाने की कोशिश की। दुर्भाग्य से, जब कार रिवर्स गियर में थी, तो उन्होंने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार पीछे की ओर फिसल गई और क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।

बचावकर्मियों को उस जगह तक पहुंचने में एक घंटे से ज़्यादा का समय लगा, जहां कार खाई में गिरी थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवती को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

पूरा मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। यहां खुलताबाद तालुका के शूलीभंजन में स्थित एक मंदिर के पास संभाजीनगर की रहने वाली श्वेता अपने दोस्त के साथ गाड़ी चलाते हुए रील बनाने आई थी। रील बनाने के लिए श्वेता गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठी और अकेले ही गाड़ी को बैक करते हुए रील बनवाने लगी। इस दौरान श्वेता ने गाड़ी में बैक गियर डाला और रेस देना शुरू किया। श्वेता की गाड़ी लगातार पीछे जाती हुई दिखी और देखते ही देखते उसने रेस पर पैर तेजी रखना शुरू कर दिया। लास्ट में वह ब्रेक नहीं लगा पाई और गाड़ी समेत खाई में जा गिरी।

मौके पर ही श्वेता ने तोड़ दिया था दम

जिस मंदिर परिसर में श्वेता और उसका दोस्त ये रील बनाने आए थे वह पहाड़ी इलाका है। बरसात के मौसम के समय यह मंदिर बहुत ही प्रभावित करने वाला होता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक मंदिर देखने आते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार (17 जून 2024) को श्वेता और उसका दोस्त मंदिर आए थे। वहां श्वेता गाड़ी चलाते हुए रील बनवाने लगी, लेकिन किसे पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। श्वेता गाड़ी समेत 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कहा जा रहा है कि श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

000000

प्रातिक्रिया दे