-आप ने भाजपा पर लगाए आरोप
राजधानी दिल्ली में आप सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में बीजेपी ने तोड़-फोड़ की है। उनका कहना है कि साउथ दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी भाजपा के गुंडों को लेकर छतरपुर के दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पहुंचे, इन्होंने वहां जमकर तोड़-फोड़ की। हमने इसका वीडियो दिल्ली पुलिस को दे दिया है। अब देखना ये है कि क्या एलजी के अधीन आती दिल्ली पुलिस भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर करेगी?
तोड़फोड़ का वीडियो भी आया सामने
बता दें कि, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर का वीडियो भी सामने आया है। जल संकट के बीच लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दिल्ली जलबोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई। प्रदर्शनकारी लोगों ने जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव किया। पुलिस की मौजूदगी में ये सबकुछ हुआ। बता दें कि दिल्ली में पानी के संकट को लेकर सियासत तेज है और आप सरकार बीजेपी और कांग्रेस के निशाने पर है।
भाजपा कर रही दिल्ली वालों को परेशानः आतिशी
उन्होंने सवाल उठाया कि, इस पाइपलाइन को जानबूझकर तोड़ा गया? यह खुद तो हुआ नहीं होगा। यह भी साजिश का एक हिस्सा है। दिल्ली इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रही है। इस मुश्किल समय में भी भाजपा ने दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रच रही है। इस साज़िश के तीन हिस्से हैं. जिसमें पहला हिस्सा हरियाणा की भाजपा सरकार से दिल्ली के हक का पानी रुकवाना है, जिस वजह से वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर एक बूंद पानी नहीं बचा है।
000

