49 किलो वर्ग
156 किलो वजन उठाया
69 किलो और 81 किलो से दूसरे स्थान पर
रायपुर।। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं छत्तीसगढ़, राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव ने यूनान में चल रही आईडब्लूएफ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता। ज्ञानेश्वरी ने 156 किलो (73 और 83 किलो) वजन उठाया। वहीं 18 वर्ष की रितिका ने 150 किलो (69 किलो और 81 किलो) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की विंडी सी ऐसाह ने 185 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उनके और ज्ञानेश्वरी के प्रदर्शन के बीच 29 किलो का अंतर था। भारत ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले कुल तीन मेडल ही जीते हैं। मीराबाई ने चानू और झिल्ली डालाबेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल और अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।

