चार हार्डकोर ईनामी समेत आठ नक्सलियों का समर्पण

समर्पित नक्सलियों में 2 लाख की इनामी मंलगेर एरिया प्लाटून नंबर 24 की मेंबर वेट्टी मासे भी शामिल

ग्रामीणों से डरा-धमका कर लेव्ही वसूलने, सड़क काटने व गश्ती पुलिस पर हमला करने में थे शामिल

फोटो नक्सली समर्पण

जगदलपुर

सुकमा के मलेंगर एरिया कमेटी मेंं सक्रिय चार इनामी हार्डकोर समेत आठ नक्सलियों ने रविवार को नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। समर्पित नक्सली वेट्टी मासे, वेट्टी सुक्का, वेट्टी हड़मा, कवासी देवा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में 226 वाहिनी व थाना कुकानार का स्टाफ तथा नक्सली सागर उर्फ देवा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में सेकंड बटालियन व सोड़ी तुलसी, कलमू सिंगा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल इंटेरोगेशन शाखा का विशेष प्रयास रहा है।

सुकमा में आईजी सुन्दरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ हरजिन्दर सिंह, अरविंद राय के मार्गदर्शन व एसपी सुकमा किरण चव्हाण, कमाण्डेंट सेंकड बटालियन सीआरपीएफ रतिकांत बेहेरा, कमाण्डेन्ट 226 कुलदीप कुमार जैन के निर्देश में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान व जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर तथा नक्सल संगठन के अमानवीय व्यवहार व आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर प्रतिबंधित माओवादी नक्सल संगठन में शामिल नक्सलियों ने समर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हुए।

बॉक्स

इन्होंने किया समर्पण

समर्पित नक्सलियों में दो लाख की इनामी महिला नक्सली वेट्टी मासे (मंलगेर एरिया प्लाटून नंबर 24 पार्टी मेंबर के अलावा एक लाख का इनामी सागर उर्फ देवा मड़काम (मंलगेर एरिया कमेटी सदस्य, मारोकी पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष, एक लाख की इनामी सोड़ी तुलसी (सिंगाराम आरपीसी केएमएस अध्यक्ष, एक लाख का इनामी पोडियम नंदे (बुर्कलंका आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष के अलावा वेट्टी सुक्का (कुंजेरास पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य), वेट्टी हड़मा (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य), कवासी देवा (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य) तथा कलमू सिंगा (सिंगाराम आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष) शामिल है।

बाक्स

इन मामलों में थे शामिल

समर्पित नक्सली नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल थे, इनके खिलाफ पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, आवागमन वाले मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना, ग्रामीणों से डरा-धमका कर लेव्ही वसूली करना समेत अन्य घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।

साय बोले- सरकार की योजना से प्रभावित

सुकमा जिले में सक्रिय 4 ईनामी नक्सलियों सहित 8 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने की सुखद खबर प्राप्त हुई। हमारी सरकार की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं। इनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

00000

प्रातिक्रिया दे