-आप का बड़ा आरोप
नई दिल्ली। आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप बड़ा लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि ईडी सीएम केजरीवाल के इलाज कराने का विरोध क्यों रह रही है। ये ईडी का विरोध नहीं है, बीजेपी की साजिश है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को कैंसर, किडनी र हार्ट की जांच करानी है। आतिशी की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब सीएम केजरीवाल ने रेगुलर बेल के लिए निचली अदालत का रुख किया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने सीएम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
सीएम की याचिका पर क्या बोली ईडी?
बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल की याचिका का विरोध किया है। ईडी की तरफ से कोर्ट को कहा गया है कि सीएम केजरीवाल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आखिरी वक्त में जमानत की याचिका दायर कर रहे हैं। उनके आचरण की वजह से जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने नियमित जमानत के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को शनिवार तक सीएम केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
न्यायाधीश ने केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ईडी से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने नियमित जमानत याचिका स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है। सीएम केजरीवाल फिलहाल इस मामले में 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं।
00000

