दोहरे हत्याकांड से लोगों का फूटा गुस्सा, चक्काजाम व नगरबंद
—
पुलिस ने मांगा 72 घंटे का समय, दोनों लाशों को जलाने का प्रयास
पिटाई के दौरान तोड़ी गई हाथ की अंगुलियां
—
बलरामपुर। सोमवार की सुबह बजरंग दल के नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव डुमरखी जंगल में मिला है। युवक के शव के पास ही एक युवती की लाश भी मिली है। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने नगरबंद कराया और चक्काजाम कर दिया। लोगों की भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने 72 घंटे का समय मांगा है।
पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 24 वर्षीय सुजीत सोनी पिता नंदलाल सोनी मोबाइल प्लाजा के नाम से दुकान संचालन करता था। उसके पिता की सुनीता ज्वेलर्स के नाम से जेवर की दुकान है। इसके साथ ही युवक सुजीत सोनी बजरंग दल का जिला संयोजक भी था व बजरंग दल में काफी सक्रिय रहता था। युवक रात के 1 बजे अचानक घर से अपनी स्कूटी लेकर निकल गया और घर वालों को इसकी भनक नहीं लग पाई। आज सुबह जब घर के सदस्य उठे तो देखा कमरे का दरवाजा बंद था ऐसे में उसकी खोजबीन की जा रही थी। परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद उसके मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया तो लोकेशन डूमरखी जंगल बता रहा था। ऐसे में जब पुलिस टीम व परिजन मौके पर पहुंचे तो उसका शव पड़ा हुआ था जबकि मौके पर एक युवती की लाश भी मिली। बजरंग दल के नेता व युवा व्यवसायी के हत्या की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। दोपहर में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की जिसके बाद लाशों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।
–
हत्या के बाद जंगल में फेंका गया शव
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद डेड बॉडी को जंगल में फेंका गया है। मृतक सुजीत सोनी के शरीर पर चोट के निशान है और युवक की हत्या से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया है। बर्बरता की हद यह है कि हत्या से पहले युवक के हाथ की अंगुलियां भी तोड़ दी गई। हत्या के बाद दोनों की बॉडी को जंगल के पास लाकर फेंका गया और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उन्हें जलाने का भी प्रयास किया गया है लेकिन हत्यारे अपने इस मंसूबे में कामियाब नहीं हो पाए। फिलहाल युवक युवती की लाश को पीएम के लिए भेजा गया है और अधिकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे है।
–
पति से अलग रहती थी युवती
घटनास्थल पर पुलिस को युवक के साथ एक युवती की लाश भी मिली है। युवती की पहचान दहेजवार निवासी 21 वर्षीय किरण काशी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि किरण की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व केरता मानिकपुर में हुई थी लेकिन युवती पति से अलग होकर अपनी मां के साथ दहेजवार में ही रहती थी। युवती के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की गई है लेकिन मृतका के हाथ में एक डंडा भी मिला है। इसके साथ साथ ही मृतका के शरीर पर जलने के निशान है। घटनास्थल पर पुलिस को मृतक युवक का मोबाइल फोन व स्कूटी मिली है लेकिन युवती का मोबाइल फोन नहीं मिला है।
–
परिजन ने गौ तस्कर पर लगाया आरोप
युवक युवती की हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है और ना ही दोनों के बीच संबंध की जानकारी मिली है। इस बीच मृतक सुजीत सोनी के परिजन का कहना है कि वह बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता था और लगातार गौ तस्करों के खिलाफ काम करता रहता था। परिजन का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की गई और हत्या के लिए युवती का इस्तेमाल किया गया है। परिजन ने युवक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
–
टीमों का किया गया है गठन
घटना की जांच के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. लाल उमेद सिंह, एसपी
00000

