—-मुंबई से गुजरात लौट रहे थे राजहंस, अमीरात का पायलट रडार पर नहीं देख पाया पक्षी
—
खास बातें
00 घोटकोपर इलाके से अभी तक 32 फ्लेमिंगो के शव बरामद किए गए
00 पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने डीजीसीए से की जांच कराने की मांग
मुंबई। मुंबई में कथित तौर पर अमीरात एयरलाइन के विमान की चपेट में आने के बाद 30 से अधिक फ्लेमिंगो (राजहंस) की मौत हो गई है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इसकी जांच कराने की मांग की है और दावा किया है कि शहरी योजनाकर्ताओं ने ऐसे आपदाओं के बारे में चेतावनियों को नजरअंदाज किया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक घोटकोपर इलाके से 32 फ्लेमिंगो के शव बरामद किए गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पक्षी एक विमान की चपेट में आए थे जो सोमवार रात को यहां उतरा था। ‘रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक और वन विभाग में मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया कि घाटकोपर में कुछ स्थानों पर मृत पक्षी देखे जाने के बारे में कई लोगों के फोन आ रहे थे। उन्होंने बताया कि वन विभाग के मैंग्रोव प्रकोष्ठ के साथ ही आरएडब्ल्यूडब्ल्यू दलों ने एक तलाश अभियान के दौरान सोमवार रात को इलाके में 29 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन और शव पाए गए। शर्मा ने बताया कि कुछ पक्षियों के जमीन पर गिरने के बाद आवारा कुत्तों ने उन्हें नोंच डाला। उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रोटोकॉल के अनुसार, उनके शवों का बाद में निपटारा किया जाएगा। आरएडब्ल्यूडब्ल्यू सचिव और जीव विज्ञानी चिन्मय जोशी ने कहा कि हवाईअड्डा प्राधिकारियों को वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ मिलकर स्थिति के उचित मूल्यांकन के आधार पर वन्यजीव संघर्ष शमन और प्रबंधन योजना की समीक्षा करने और उसमें सुधार करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। ‘नैटकनेक्ट फाउंडेशन’ के निदेशक बी एन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने डीजीसीए को एक ईमेल भेजा है और यह पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कि कैसे पक्षी अमीरात एयरलाइन के विमान की चपेट में आए और क्या पायलट अपने रडार पर पक्षियों के झुंड को देख नहीं पाया। ‘बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी’ (बीएनएचएस) के अनुसंधानकर्ता मृगंक प्रभु ने कहा कि ऐसा लगता है कि फ्लेमिंगो मुंबई से गुजरात लौट रहे थे और उनकी मौत मानव जाति के लिए आसन्न आपदाओं की चेतावनी है। नैटकनेक्ट ने बताया कि ठाणे क्रीक फ्लेमिंगो सैंक्चुरी में लगभग एक लाख फ्लेमिंगो उड़ान भरते रहते हैं जो कि एक रामसर स्थल है।
—
वन विभाग की टीम ने इकट्ठे किए सैंपल
एमिरेट्स एयरलाइन की उड़ान ईके 509 मुंबई में उतरने के लिए तैयार थी और पायलट ने विमान से पक्षियों के टकराने की घटना के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी थी। इस घटना के बाद महाराष्ट्र वन विभाग ने घटना की पूर्ण पैमाने पर जांच शुरू कर दी है और विभाग के अधिकारियों ने सैंपल इकट्ठे करना शुरू कर दिया है। घाटकोपर के लक्ष्मी नगर इलाके के लोगों से बात करते हुए घटनास्थल पर जांच की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक एसवी रामाराव ने कहा कि हमारी टीम जमीन स्तर पर जांच कर रही है। हम फ्लेमिंगो की मौत के कारण का पता लगा रहे हैं। हम उस पायलट के बयान भी दर्ज करेंगे, जिसने एटीसी को विमान से राजहंस के टकराने की जानकारी दी थी।
–
फ्लाइट की रिशेड्यूल
विमान से फ्लेमिंगो के टकराने की घटने के बाद एमिरेट्स एयरलाइन के विमान का निरीक्षण किया गया। घटना के बाद मुंबई से दुबई जाने वाली इस फ्लाइट ईके 509 को रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से कई यात्री मुंबई में फंसे रहे। इसके बाद मुंबई-दुबई इस फ्लाइट एमिरेट्स 509 को मंगलवार रात 9 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया। एयरलाइन की ओर से प्रक्रिया के अनुसार, सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी की गई।
–
एनजीओ ने उठाए सवाल
एक एनजीओ और वन्यजीव कल्याण संगठन ने घटना पर सवाल उठाए। कहा कि ऐसा माना जाता है कि फ्लेमिंगो का झुंड ठाणे राजहंस अभयारण्य की ओर उड़ रहा था। तभी झुंड विमान की चेपट में आ गया और इससे चालीस से ज्यादा फ्लेमिंगो मार गए। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हो सकता है कि उनके निर्माण, प्रदूषण और अन्य कारकों के कारण फ्लेमिंगो अपना उड़ान मार्ग को बदल रहे हैं। इसी दिशा से ठाणे फ्लेमिंगो सेंचुरी जा रहे हों। वहीं, एनजीओ के सवाल उठाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच में पक्षियों द्वारा अपनाई गई उड़ान की दिशा समेत कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
—
इधर, विमान झटके से 6 हजार फीट नीचे आया, एक की मौत
सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन टर्बुलेंस में फंसा, 30 यात्री घायल
बैंकॉक। लंदन से सिंगापुर की उड़ान में गंभीर झटकों (टर्बुलेंस) के कारण एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य लोग घायल हो गए। सिंगापुर एरलाइंस ने मौत की पुष्टि की है। घटना के बाद विमान ने बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग की। हवाई जहाज में टर्बुलेंस खतरनाक झटकों को दिखाता है। इसके कारण विमान की ऊंचाई और दिशा में अचानक बदलाव हो सकता है। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान संख्या एसक्यू 321, जिसने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी और सिंगापुर की ओर जा रही थी उसे गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। विमान को बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां वह मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे उतरा। विमान बोइंग 777-300 ईआर में 221 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे। मरने वाले यात्री के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एयरलाइन ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग में यात्री घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। हमारी प्राथमिकता विमान में सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता देना है।’ विमान कंपनी ने आगे बताया कि चिकित्सा सहायदा देने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है और आवश्यक मदद के लिए बैंकॉक में एक अतिरिक्त टीम भेजी जा रही है।
00000

