बंगाल में हिंसा, ओडिशा में ईवीएम खराब, कश्मीर में टूटा रिकॉर्ड

-लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 57.35 फीसदी मतदान

राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक करीब 57.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ बूथ पर भी ईवीएम में खराबी की खबर मिली। पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मतदान प्रभावित हुआ। वहीं, बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें ईवीएम में खराबी और कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया था। आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई। वहीं, हुगली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में पार्टी (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जब चटर्जी एक मतदान केंद्र पर जा रही थीं, तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और ‘चोर-चोर’ के नारे लगाए, जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और उनके खिलाफ जवाबी नारेबाजी की। पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को भिड़ने से रोका। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भी हिंसा की खबरें आईं। हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया, जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई। केंद्रीय पुलिस बल के जवान इलाके में पहुंचे और समर्थकों को तितर-बितर किया। बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में भाजपा के स्थानीय नेता सुबीर विश्वास को एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर पीटा। विश्वास को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बनगांव के कल्याणी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विश्वजीत दास के पहचान पत्र का उपयोग करते हुए पकड़ा। केंद्रीय बलों ने बाद में उस व्यक्ति को बूथ से हटा दिया। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं।

यूपी में गड़बड़ी का आरोप

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया और भाजपा पर राही ब्लॉक के बेला खरा गांव में तीन मतदान केंद्रों पर लोगों को वोट नहीं डालने देने का दावा किया। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर कहा, रायबरेली के सरेनी में बूथ संख्या पांच रसूलपुर सुबह आठ बजे से बंद है। गोंडा संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रेया वर्मा ने निर्वाचन आयोग से निर्वाचन क्षेत्र के मनकापुर इलाके में दो मतदान केंद्रों 180 और 181 पर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने की शिकायत की। कौशांबी से मिली खबरों के मुताबिक, हिसामपुर माधो गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।

ओडिशा में ऑटाे चालक की हत्या

ओडिशा में बारगढ़ जिले के सरसरा के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक ऑटो-रिक्शा चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी। वह कुछ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जा रहा था। वहीं, मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्या है। वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराध के पीछे का कारण व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है। ओडिशा के कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचनाएं मिलीं।

बारामूला में 40 साल का टूटा रिकॉर्ड

जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। यह बीते 40 साल में अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है। सीट पर कुल मतदान 45.22 प्रतिशत पड़े हैं। इससे पहले 1984 में 58.84 फीसदी मतदान हुआ था। बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.89 प्रतिशत वोट पड़े थे। बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, बारामूला और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 40-40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 31.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान

अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को मुंबई में मतदान किया। महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। राज्य की इन 13 में से छह सीट मुं‍बई की हैं। अमिताभ (81) और उनकी पत्नी जया (76) ने मुंबई के जुहू इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

00000

प्रातिक्रिया दे