0 स्कार्पियो में सवार 12 लोग हुए घायल
0 शादी समारोह में शामिल होकर अंबिकापुर जानेस्टेशन जा रहे थे
बलौदाबाजार/ भाटापारा। मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहन की बीती खमरिया- अर्जुनी के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्कार्पियो में सवार 12 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार खैरताल में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बाइक में सवार लोग अंबिकापुर ट्रेन पकड़ने भाटापारा स्टेशन जा रहे थे। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 16 मई की रात अंबिकापुर ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए अशरफ खान, इस्लामुद्दीन और गुलाम मोईनुद्दीन तीनों मोटर साइकिल स्प्लेंडर सीजी 22 जी 9422 से भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच रात 10.30 बजे लगभग ग्राम खमरिया एवं ग्राम अर्जुनी के बीच स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 पीएच 5218 द्वारा लापरवाहीपूर्वक एवं तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकिल को एक्सीडेंट कर दिया गया। जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्कार्पियो चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश पुलिस रही है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू दी है।
मृतकों के नाम
- गुलाम मोईनुद्दीन पिता नईम खान उम्र 32 वर्ष निवासी नयापारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- शेख इस्लामुद्दीन पिता शेख अमीरुद्दीन उम्र 42 वर्ष निवासी नयापारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- अशरफ खान पिता अनवर खान उम्र 38 वर्ष निवासी नवापारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
00000000000

