इंट्रो
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले उत्तराखंड प्रशासन ने ऑफ लाइन पंजीयन पर रोक लगा दी थी, वहीं वीआईपी दर्शन 31 मई तक स्थगित कर दिया था। अब उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को चारधाम के मंदिरों में रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर रोक लगा दी है। सीएम धामी ने भी हालात का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
—
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए धामी ने तीन दिन तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित केंद्रों पर किया जाता है। हालांकि 15 अप्रैल से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा के लिए सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर यात्रा व्यवस्थाओं की जांच और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी भक्त पंजीकरण के अनुसार दी गई तिथि पर ही दर्शन के लिए आएं। साथ ही कहा कि तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य जांच और मौसम पूर्वानुमान का पता लगाने के बाद ही आना चाहिए।
धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को चारों धामों में निर्धारित दैनिक क्षमता के अनुसार ही दर्शन के लिए भेजा जाए। यात्रा के लिए पंजीकरण होने के बाद ही भक्तों को चेक प्वाइंट से आगे जाने की अनुमति दी जाए। परिवहन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से चेक पोस्टों पर चेकिंग करें। अगले तीन दिन तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाए। चारधाम के सभी मार्गों के प्रवेश बिंदुओं तथा विकासनगर, यमुना ब्रिज क्षेत्र, धनोल्टी, सुवाखोली में कड़ी चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
—
सीएम धामी ने जाना हाल
सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के जिलाधिकारियों से यात्रा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। सीएम ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और यात्रा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन के लिए स्वयं वहां जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
–
हर दिन बढ़ रहे श्रद्धालु
राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा सही तरीके से चल रहा है। काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम कर रखा है। लेकिन, यह देखा जा रहा है कि मंदिर परिसर में रील बनाने या वीडियोग्राफी करने से अन्य श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। साथ ही उनकी आस्था को भी चेट पहुंच रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि चार धाम मंदिर परिसरों के 200 मीटर के दायरे में रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह बैन रहेगा।
—
ऋषिकेश में रोक गए श्रद्धालु
ऋषिकेश अधिकारियों का कहना है कि सभी चारधाम पर इस समय काफी ज्यादा भीड़ है। अभी स्थित सामान्य करने के लिए यात्रियों को रोका गया है, जैसी स्थिति संभल जाती है उन्हें वैसे ही रवाना कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि ऋषिकेश में ठहरे यात्री तब तक आसपास के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं। अगर आप समय बर्बाद नहीं करना चाहते, तो पास में भी कई मंदिर हैं जहां आप जा सकते हैं।
—
अब तक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन—
3.3 लाख चारधाम के दर्शन कर चुके
1.5 लाख केदारनाथ धाम
70,433 यमुनोत्री धाम
63078 गंगोत्री धाम
45637 बद्रीनाथ धाम
0000

