केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मातृशोक

माधवी राजे सिंधिया का निधन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वे 70 साल की थीं। । सूत्र ने बताया कि सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से ‘वेंटिलेटर’ पर थीं। सूत्र ने बताया कि उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा कमलनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक जताया।

सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

माधवी राजे सिंधिया के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शोक संदेश में उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। मां की ममता से बढ़कर और कुछ नहीं होता। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदनाएं सिंधिया परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

0000

प्रातिक्रिया दे