अमेरिका का यूटर्न, अब इजराइल को देगा एक अरब डॉलर के हथियार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सांसदों से कहा है कि इजराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजे जाएंगे। अमेरिका का यह फैसला अपने उस निर्णय के विपरीत है, जिसके तहत उसने कहा था कि इजराइल को बमों की सप्लाई रोक दी जाएगी। इजराइल को भारी बमों की सप्लाई पर अमेरिका ने पिछले दिनों रोक लगा दी थी। उसका कहना था कि हम ऐसी रोक इसलिए लगा रहे हैं ताकि इजराइल हमारे द्वारा दिए बमों का इस्तेमाल गाजा पट्टी के शहर राफा में न कर सके। वहीं अब बाइडेन ने ऐसे समय में फिर से दोहराया है कि अमेरिका एक अरब डॉलर के हथियार इजराइल को देगा। यह जानकारी अमेरिकी संसद के तीन कर्मियों ने दी। उन्होंने बताया कि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हथियारों की यह खेप कब भेजी जाएगी। पिछले हफ्ते ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इजराइल को चेतावनी दी थी कि अगर इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हमला करती है, तो अमेरिका उन्हें हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा। बाइडेन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने यह साफ कह दिया है कि अगर इजराइल राफा की ओर जाता है तो अमेरिका इजराइल को हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा। अमेरिकी कांग्रेस के कर्मियों ने कहा कि मंगलवार को घोषित किए गए हथियारों के पैकेज में टैंक गोला-बारूद के लिए लगभग 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर, सामरिक वाहनों के लिए 50 करोड़ डॉलर और मोर्टार राउंड के लिए छह करोड़ डॉलर रकम निर्धारित किए गये हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे