बीजापुर के बोड़गा गांव में हादसा
0 खेत में पड़ा था बेरेल ग्रेनेड लांचर
0 नदी पार कर शव लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरमगढ़ रवाना
फोटो: यूबीजीएल हादसा के नाम से जगदलपुर फोल्डर में
जगदलपुर/बीजापुर। बीजापुर जिला के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित इंद्रावती नदी के दूसरी ओर बोड़मा गांव में सोमवार को खेत में पड़े यूबीजीएल से खेल रहे दो मासूम बच्चे की बेरले ग्रेनेड लांचर के फटने से मौत हो गई। मामला बोड़मा गांव का बताया जा रहा है जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चों के शव को लेकर ब्लाक मुख्यालय भैरमगढ़ की ओर रवाना हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़मा गांव के करीब पुलिस का नक्सलियों के साथ माहभर पूर्व हुए मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी व यूबीजीएल दागे गए थे। इस दौरान मौके पर कुछ जिंदा ग्रेनेड छूट गए थे। सोमवार को तेेंदूपता तोड़ने का काम चल रहा था, जहां ग्रामीणों के साथ बच्चे भी मौजूद थे। बच्चे खेत में पड़े यूबीजीएल से खेल रहे थे। इसी दौरान ग्रेनेड के फटने से बच्चे उसकी चपेट में आ गए और दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई।
–
कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण जुटे
इस हादसे में बोड़मा गांव निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम 13 वर्ष व बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम 11 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। इधर, बच्चों की मौत की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों का एकत्रित होना शुरू हो गया था। इसके बाद ग्रामीण परिजनों के साथ शव लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं।
—
सूचना मिली है: एसपी
एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों की मौत की सूचना मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व परिजनों से सम्पर्क के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0000

