सीएम धामी ने स्वयं जाकर देखीं व्यवस्थाएं,
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में स्थिति बाबा केदारनाथ के कपाट को खोल दिया गया है। इस बीच श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। इसके साथ ही यमुनोत्री, गंगोत्री के भी कपाट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि 12 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद पीएम मोदी के नाम पर पहली पूजा हुई। हालांकि उत्तराखंड का मौसम इस समय अनिश्चय की स्थिति में है जिसे देखते हुए प्रशासन ने आने वाले दिनों मौसम का हाल कैसा रहेगा इसके संबंध में भी श्रृद्धालुओं को अलर्ट किया है।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ दर्शन शुरू हो गया है। केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुल गए। गंगोत्री के कपाट सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर खोले गए, जबकि यमुनोत्री से कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के दर्शन के लिए खुल गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी जिसे देखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे
वहीं, बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे से खुलेंगे. लेकिन मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है।
मंदिर का पुनर्विकास तेजी से : सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह केदारनाथ धाम के कपाट के खुलने के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए खुद पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। सीएम धामी ने कहा, ”भक्त और तीर्थयात्री इस यात्रा का इंतजार करते रहते हैं। वह पवित्र दिन आया और द्वार खुल गए। मैं सभी को अपना अभिनंदन देता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं। यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। बाबा केदार मंदिर के पुनर्विकास का काम तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि यह जल्द पूरा हो।
ऑनलाइन-ऑफलाइन कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप चार धाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है। अधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। ईमेल के जरिए या लैंडलाइन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 पर फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप ऑफलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में करा सकते हैं।
यमुनोत्री-गंगोत्री में मौसम का हाल
यमुनोत्री-गंगोत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी की स्पीड से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। 11 मई बारिश-बिजली गिरने में विस्तार होगा, जबकि 13 मई को लगभग पूरे जिले में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसी प्रकार आज 11 से 13 मई की बीच हवा की तीव्रता बढ़कर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच जाएगी।
केदारनाथ में जारी किया येलो अलर्ट
केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थिति है. यहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में 13 मई तक कहीं-कहीं बादल गर्जने के साथ बिजली चमकने और ओलों की संभावना जताई गई है। वहीं कई इलाकों में 40 से 50 किमी की स्पीड से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
बदरीनाथ में बारिश, ओले, बिजली गिरने की संभावना
बदरीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। मौसम विभाग ने यहां के लिए भी अगले 4 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 4 दिन तक तेज हवाएं, बारिश, ओले और बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की संभावना है। यानी चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही इन जिलों का मौसम भी बदला-बदला रहने वाला है।
0000000000000000000000000000

