भाजपा भड़की, कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया जिससे कांग्रेस के सामने फिर मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए। सरकार से अपील करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है। वहीं अय्यर के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की, इसे कोई ताकत छीन नहीं सकती
कांग्रेस बोली- पार्टी बयान से असहमत
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस ने अय्यर के बयान से दूरी बना ली है। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस अय्यर की टिप्पणियों से खुद को अलग करती है और पूरी तरह असहमत है। यह भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलतियों से ध्यान हटाने की कोशिश में किया है। अय्यर पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं।
कांग्रेस पाक व आतंकियों की समर्थक : भाजपा
भाजपा ने मामले पर कांग्रेस को घेरा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर की विवादास्पद टिप्पणियां पार्टी की विचारधारा और नीतियों के पैटर्न को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान और पाकिस्तान स्थित आतंक की समर्थक बन गई है, आज फिर कांग्रेस अय्यर से दूरी बनाने की कोशिश करेगी। बता दें कि अय्यर का वीडियो सभी भाजपा नेता और मंत्री एक्स पर साझा कर रहे हैं।
सफाई
अय्यर ने दी सफाई, बोले पुराना वीडियो
वहीं अय्यर ने यह वीडियो पुराना होने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़खड़ा रहा है, इसलिए भाजपा उनके पुराने वीडियो को प्रसारित कर रही है। उन्होंने कहा कि जो स्वेटर उन्होंने वीडियो में पहना है, उससे साफ है कि टिप्पणियां सर्दियों की हैं, भाजपा अब नष्ट हो गई है, वे उनका खेल खेलने से मना करते हैं।
अय्यर ने क्या बयान दिया था
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अय्यर एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगर पाकिस्तान में कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे।
0000

