1026 अंक गिरा सेंसेक्स
345 अंक नीचे निफ्टी
72,404.17 पर बंद हुआ सेंसेक्स
21,957.50 पर बंद हुआ निफ्टी
मुंबई। मई के महीने में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1062.22 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी निफ्टी 50 भी 345 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। गुरुवार की इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 7.35 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए के पार था, जोकि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 3,93,34,896.14 करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसका मतलब है बीएसई के मार्केट कैप को यानी निवेशकों को 7,34,513.48 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। दो मई के बाद से निवेशकों को करीब 12.89 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
–
गिरावट के कारण
00 लोकसभा चुनाव
00 एफआईआई की बिकवाली
00 अमेरिकी डॉलर में उछाल
00 अमेरिकी फेड का रुख
00 वीआईएक्स इंडेक्स में तेजी
0000

