अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया ने फिलीपींस संग मिलकर बनाया नया ‘क्वाड’

मनीला। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान मिलकर फिलीपींस के साथ नया क्वाड बनाते दिख रहे हैं। बीते हफ्तों में सामने आया कि अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने फिलीपींस के साथ मजबूती से बढ़ते हुए इंडो-पैसिफिक के तहत अपनी सेनाओं को एक साथ लाकर चीन के विरुद्ध क्वाड 2.0 जैसी रूपरेखा बना दी है। ये खासतौर से दक्षिण चीन सागर को ध्यान में रखते हुए किया गया है। भारत की इस बात पर निगाह है कि उसके क्वाड साझेदार एक नया गुट तैयार कर रहे हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में यात्रा के दौरान चीन को मुख्य चुनौती बताते हुए एशिया में बाइडन प्रशासन की सैन्य योजनाओं को जाहिर किया था। ऑस्टिन ने इस समूह की पहली बैठक के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के नेताओं से भी मुलाकात की। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्टिन ने कहा है कि हम स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को आगे बढ़ाने के अपने साझा दृष्टिकोण में एकजुट हैं। इस बैठक में दक्षिण चीन सागर में चारों देशों ने सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है। इसमें भारत के नजरिए से यह अहम है कि वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ क्वाड का हिस्सा है। हालांकि इस नए समूह के गठन से भारत की चिंता बढ़ने का कोई कारण नहीं दिखता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि दोनों समूहों की प्राथमिकताएं अलग हैं। इस नए समूह का सैन्य आयाम ज्यादा है और यह दक्षिण चीन सागर से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित रहेगा जहां चीन अपनी गतिविधि बढ़ा रहा है, जबकि क्वाड मानवीय और आपदा राहत चुनौतियों पर केंद्रित है।

नए क्वाड से भारत को नहीं होगी दिक्कत

अमेरिका स्थित रैंड कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ रक्षा विश्लेषक डेरेक ग्रॉसमैन का कहना है कि नई रक्षा व्यवस्था मूल क्वाड में भारत की स्थिति के लिए कोई खतरा है। ये दो अलग पहल हैं जो आसानी से एक साथ रह सकती हैं। उन्होंने कहा कि नया क्वाड अधिक सीधे तौर पर चीन का मुकाबला करने के उद्देश्य से है। जापान और फिलीपींस दोनों सेनकाकू द्वीप समूह और दक्षिण चीन सागर के हिस्से पर अपने दावे को लेकर चीन के साथ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे