-पीएम मोदी ने किया लालू यादव के बयान पर पलटवार
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि मुसलमानों को ‘पूरा’ आरक्षण मिलना चाहिए। लालू यादव के इस बयान ने नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। लालू की इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी नेता पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में जमानत पर चल रहे इंडिया ब्लॉक के एक नेता, ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों के इरादे का खुलासा कर दिया है। यह लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के मिल रहे आरक्षण को देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय को देना चाहते हैं।
कांग्रेस मेरे तीन सवालों पर बीते 14 दिन से चुप
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो सप्ताह से यानी कि 14 दिन हो गए जब मैंने कांग्रेस को तीन बातें लिखकर देने की चुनौती दी थी। मैंने कहा था कि लिखकर दो कि 140 करोड़ देशवासियों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। मैंने दूसरी बात कही थी कि लिखकर दो कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे। मैंने उनको कहा था कि आप देश के नागरिकों को लिखकर दो कि कांग्रेस की राज्य सरकारें ओबीसी कोटे पर रातोंरात डालकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। यह बहुत सिंपल सवाल हैं लेकिन मेरे इन तीन सवालों पर कांग्रेस चुप होकर बैठ गई है। कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया है।
कांग्रेस की यह चुप्पी खतरे वाली है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यह चुप्पी खतरे वाली है। उनके अंदर खेल है। मैंने अब उनके दिमाग का एक्सरे निकाला है। वे लोग आपका एक्सरे निकालने वाले हैं तो मैंने सोचा कि देखूं कि उनके दिमाग में अंदर क्या है। इसमें तो सिर्फ वोट बैंक ही नजर आ रहा है। कांग्रेस तो चुप है लेकिन आज इनके एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी है। उनके एक नेता जो चारा खाने के मामले में जेल में हैं, जो पशुओं का चारा खा गए। अदालत ने भी जिनको सजा दी है। सुप्रीम कोर्ट तक सबने माना कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है। ऐसे उनके एक शागिर्द ने कांग्रेस के इरादे का खुलासा किया है।
00000000

