‘बीजेपी ने रेलवे का निजीकरण करने की रची है साजिश’

गुमला में गरजे राहुल गांधी, भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी

गुमला। राहुल गांधी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता संविधान खत्म करने की बात कर रहे हैं। राहुल ने आदिवासियों की बात करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन के मालिक आप हैं। आदिवासियों के बच्चे सभी विभागों में स्थान मिले ये कांग्रेस का लक्ष्य. बीजेपी पूंजिपतियों को जल, जंगल, जमीन सौंप देना चाहती है। कांग्रेस आदिवासियों के हित की रक्षा करना चाहती है। बीजेपी ने रेलवे के निजीकरण करने की साजिश रची। बीजेपी की सरकार के ऊपर पूजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपया दे दिया।

राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के हितैषी बनने का दंभ भरती है लेकिन उनका ये दावा झूठा है। पीएम ने नई सांसद के उद्धघाटन के दौरान भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया। पीएम ने राष्ट्रपति की गरिमा का अपमान किया है।

मोदी ने लोगों को गरीबी में धकेला

राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने करोड़ों लोगों के गरीबी में धकेला है। गरीबी से निकालने के लिए राहुल ने महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपये सालाना डालने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने अबतक यह काम नहीं किया। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने अरबपतियों को करोड़ो रुपये दिए हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद करोड़ों महिलाओं के खाते में लाखों के रुपये आएंगे।

0000

प्रातिक्रिया दे