विवादों में घिरी जॉली एलएलबी-3

अक्षय -अरशद वारसी के खिलाफ शिकायत

मुंबई। अजमेर के डीआरएम ऑफिस में चल रही जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई है। इसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म शूट करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स को लेकर शिकायत दी गई है। सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर में मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने बताया कि एडवोकेट योगेंद्र ओझा, राजीव भारद्वाज, प्रशांत यादव, संजय गुर्जर और उदय सिंह शेखावत ने शिकायत दी है। इसमें बताया- छह लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, रेलवे महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस एसएचओ छोटू लाल के खिलाफ शिकायत दी है।

हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान कई वकीलों को बुलाया गया था। लेकिन, शूटिंग के दौरान अक्षय के बाउंसर्स ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इससे अजमेर बार एसोसिएशन के वकीलों में रोष का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म से पूरी न्यायपालिका की छवि खराब होने आशंका है। ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट मंगवा कर आपत्तिजनक कंटेंट पहले ही हटवा दिए जाएं। शिकायत में गुर्जर ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग 13 मई तक की जानी है। ऐसे में, यह सुनिश्चित किया जाए कि फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी सरकारी कर्मचारी या आमजनता को आवश्यक कार्य से आने के लिए रोका नहीं जाएगा।

9999

फुलेरा की ‘पंचायत’ 28 मई होगी रिलीज

नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पिछले दो सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे। अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है। पिछले कई दिनों से दर्शक इसकी रिलीज डेट को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, प्राइम वीडियो के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर साझा कर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया था। इसके साथ लिखा था, ‘आपने लौकी हटाईं, हमने पुरस्कार में आपके लिए रिलीज डेट का खुलासा कर दिया’। सीरीज 28 मई को रिलीज होगी। सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य जैसे लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं।

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ‘पंचायत 3’ की रिलीज से पहले ही देश के हर कोने में लौकी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस टीजर में सीरीज के प्रहलाद पांडे (फैसल खान), विकास (चंदन रॉय) और भूषण (दुर्गेश कुमार) को दिखाया गया, जो दर्शकों को आगामी सीरीज में तीन गुना मजा की गारंटी देते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि सीरीज की कहानी फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया है कि जब जितेंद्र का चरित्र पंचायत में काम करने के लिए वहां जाता है, तो उसे गांव के जीवन के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई होती है।

0000000

प्रातिक्रिया दे