राहुल का एनिमेटेड वीडियो, नड्डा, मालवीय पर केस दर्ज

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के खिलाफ कर्नाटक कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर यह आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि बीजेपी ने कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि इस वीडियो में प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसको लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भी लिखी थी। जिसमें कहा गया था कि कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर किए गए इस कथित वीडियो के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को डराया गया है। इस वीडियो को बीजेपी ने एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ शत्रुता, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से पोस्ट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे