औरंगजेब का नया अवतार हुआ है: योगी

-चुनावी सभा में यूपी के सीएम ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

देश में चल रहे चुनाव के बीच चुनावी जनसभाएं हो रही हैं। हर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जजिया कर लगाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही योगी ने कांग्रेस पर गोहत्या के प्रोत्साहन का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए यह दावा किया कि औरंगजेब का नया अवतार हुआ है। जो विरासत कर लगाने की बात कर रहे हैं, जैसे औरंगजेब ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया था ये लोग वैसा ही चाहते हैं। योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्माण कार्य हुआ है।

जजिया कर का इतिहास

भारत में जजिया कर के इतिहास की बात करें तो मुहम्मद बिन कासिम की सल्तनत में पहली बार जजिया कर सिंध प्रांत के देवल में लगाया गया था। जिसके बाद इसको अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में लगाया गया। जिसको लेकर मुस्लिम दरबारी इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी ने लिखा है कि खिलजी को काजी मुघि सुद्दीन ने सलाह दी थी कि इस्लाम की जरूरत है कि हिन्दुओं पर जजिया लगाया जाए ताकि हिन्दुओं के प्रति निरादर का भाव दिखाया जा सके और उन्हें अपमानित किया जा सके।

0000

प्रातिक्रिया दे