46 साल की उम्र में 18 का दिखने का दावा, बेच रहा जवान बने रहने का फार्मूला

फार्मूले की कीमत 28 हजार रुपए

लंदन। बुढ़ापा किसी को पसंद नहीं होता है और लोग हमेशा जवान बने रहना चाहते हैं।दुनियाभर में इसके लिए तरह-तरह के उपाय, दवाएं और थेरेपी का यूज किया जाता है। अरबपति बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन का दावा है कि, वह खास तरह के एंटी एजिंग उपायों की मदद से 46 साल की उम्र में 18 वर्ष की तरह एनर्जी रखते हैं। अब ब्रायन जॉनसन अपने उस खास फॉर्मूले को लोगों को बेचना हैं।ब्रायन ने अपने इस फॉर्मूले की कीमत 343 डॉलर यानी लगभग 28 हजार रुपए रखी है।

खास डाइट और पिल्स

अरबपति बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन ने अपने आप को जवान रखने के लिए अपनी उम्र को बायोलॉजिकल रिवर्स करने का दावा करते हैं। इससे वह अपनी उम्र से काफी कम उम्र के नजर आते हैं। उन्होंने ने अपनी उम्र से लगभग 30 साल को कम कर लिया है। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट को ब्लूप्रिंट नाम दिया है। इसके लिए वे हर दिन खास तरह की डाइट और 100 पिल्स लेते हैं.

बदलना चाहते हैं लोगों की खाने की आदतों को

ब्रायन जॉनसन ने ब्लूप्रिंट को ब्लूप्रिंट स्टैक के नाम से बाजार में उतारा है। इसमें ड्रिंक्स मिक्स, प्रोटीन की आठ तरह के पिल्स, स्नेक ऑयल, 67 पावरफुल थेरेपी और 400 कैलोरी शामिल हैं। इस प्रोडक्ट की कीमत 28 हजार रुपए है। जॉनसन अपने इस प्रोडक्ट की मदद से लोगों की खाने की आदतों को बदलना चाहते हैं।

यहां हो रही डिलीवरी

जॉनसन अपने जवान होने की सनक के कारण पहले ही पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके है और अब उनका प्रोडक्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने अपने आप को जवान रखने के लिए 2 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं।उनका प्रोडक्ट फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, ब्रिटेन समेत कुल 23 देशों में डिलीवर किया जा रहा है।

0000000000000000

प्रातिक्रिया दे