भागवत-शाह बोले- संघ-भाजपा हमेशा से आरक्षण का पक्षधर

-राहुल गांधी पर गुमराह करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच देश में एक बार फिर से आरक्षण पर बहस छिड़ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर लगातार पलटवार किया जा रहा है। वहीं, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गारंटी देते हुए कहा है कि जब तक मोदी सरकार है तब तक आरक्षण जारी रहेगा। उधर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखी है। भागवत ने कहा है कि संघ हमेशा से इसका पक्षधर (आरक्षण) रहा है। तेलंगाना के एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि संघ संविधान सम्मत सभी आरक्षण का प्रारंभ से ही समर्थन करते आया है। लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो चला रहे हैं। संघ का मानना है कि आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरूरत है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बाद भागवत का ये बयान सामने आया है।

जब तक मोदी सरकार है आरक्षण खत्म नहीं होगा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। अगर बीजेपी की मनसा आरक्षण खत्म करने की होती तो कर चुकी होती। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण पर हमले किए हैं। वहीं भागवत ने कहा कि संघ शुरू से ही आरक्षण के पक्ष में रहा है। शाह ने कहा कि जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में आज भी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार है तब तक एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण पर कुछ नहीं होगा।

000

प्रातिक्रिया दे