13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान खत्म; त्रिपुरा, मणिपुर, प. बंगाली ने चौंकाया, 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, यूपी में सबसे कम

लोकसभा चुनाव 2024 : द्वितीय चरण : किसी भी जगह से हिंसा की घटना नहीं आई सामने

दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग, त्रिपुरा, मणिपुर और बंगाल ने चौंकाया

नई दिल्ली। लोकसभा के चुनाव के लिए दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 77.53% वोटिंग हुई है। इसके अलावा असम में 70.66, छत्तीसगढ़ में 72.13, मणिपुर में 76.06 और पश्चिम बंगाल में 71.84 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहा। शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है। हालांकि मतदान का सही आंकड़ा बाद में घोषित किया जाएगा।

वोटिंग के दौरान देश के किसी भी राज्य से हिंसा की घटना सामने नहीं आई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुदकुशी कर ली। वहीं, बेंगलुरु में बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट्स के बीच झड़प हो गई। वोटिंग के दरम्यान कांग्रेस ने मणिपुर में बूथ कैप्चरिंग होने का आरोप लगाया। जिन जगहों पर मतदान हुआ वहां के कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान होने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट खबरों के अलावा केरल की सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराया गया।

छत्तीसगढ़ में 72.13 फीसदी से ज्यादा मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 72.13 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कांकेर में 60.15 फीसदी, महासमुंद में 52.06 फीसदी और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

पश्चिम बंगाल में 71. 84 प्रश. से ज्यादा वोटिंग

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में शाम तक 71.84 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा 61.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 60.20 प्रतिशत और 59.536 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मप्र की 6 सीटों पर 54.83 प्रश वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुका है। इन सीटों पर शाम 5 बजे तक लगभग 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक दमोह में 53.66 प्रतिशत, होशंगाबाद में 63.44, खजुराहो में 52.91, रीवा में 45.02, सतना में 57.18 और टीकमगढ़ में 57.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

मथुरा में कम, अमरोहा में सबसे अधिक वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 52.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस दौरान अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग 61.89 प्रतिशत तो मथुरा में सबसे कम 46.96 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में जिन 8 सीटों पर मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी विपक्षी इंडिया गठबंधन और बीएसपी के बीच मुकाबला होने की संभावना है।

बिहार की 5 सीटों पर 53.03 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। पांच लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पूर्णिया में सबसे अधिक 57.14 फीसदी और सबसे कम भागलपुर में 47.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि, किशनगंज में 56.12 फीसदी, कटिहार में 55.54 फीसदी और बांका में 49.50 फीसदी मतदान हुआ है।

महाराष्ट्र में 43.01% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को महाराष्ट्र की आठ सीट पर दोपहर तीन बजे तक 43.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक परभणी में 44.49, नांदेड में 42.42, वर्धा में 45.95, अकोला में 42.69, यवतमाल-वाशिम में 42.55, अमरावती में 43.76, हिंगोली में 40.50 और बुलढाणा में 41.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

केरल में 52 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

केरल की सभी 20 लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 3:20 बजे तक 52.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उत्तरी केरल के कन्नूर में दोपहर 3:20 बजे तक सबसे अधिक मतदान 54.96 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद अलाप्पुझा 54.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में 71. 84 प्रश. से ज्यादा वोटिंग

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में शाम तक 71.84 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा 61.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 60.20 प्रतिशत और 59.536 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

000000000000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे