सऊदी अरब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ नारेबाजी के मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें दिख रहा था कि जब शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जैसे ही मदीना में पैगंबर की मस्जिद पर पहुंचे तो कुछ पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने चोर और गद्दार कहकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले में मदीना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
इमरान के करीबियों का नाम भी शामिल
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने शनिवार रात इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और शेख रशीद, इमरान खान के पूर्व सलाहकार शाहबाज गुल, नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और लंदन में इमरान खान के करीबी सहयोगी अनिल मुसरत और साहिबजादा जहांगीर का नाम भी शामिल है।
फैसलाबाद के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि लाहौर से लगभग 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के एक पुलिस स्टेशन में स्थानीय निवासी नईम भट्टी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। नईम भट्ट ने अपना शिकायत में मदीना में पैगंबर की मस्जिद को अपवित्र करने, गुंडागर्दी करने और मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में नामजद लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295A समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। FIR के मुताबिक, मदीना में मस्जिद-ए-नबवी में शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल को निशाना बनाने के मकसद से इमरान खान के 100 से अधिक समर्थकों को पाकिस्तान और ब्रिटेन से सऊदी अरब भेजा गया था।
इमरान खान ने दी थी सफाई
शनिवार को एक टीवी को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा था, ” वह किसी को भी पवित्र स्थान पर नारे लगाने के लिए कहने के बारे में सोच भी नहीं सकते।
सऊदी अरब: इमरान खान और 150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पाक पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी का आरोप

