‘बाल को कलर करके सफेद करता हूं, ताकि मैच्योर दिखूं’

ऑनलाइन गेमर्स से पीएम मोदी ने की मुलाकात

(फोटो : गेमर्स)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के साथ ही अन्य क्षेत्र के लोगों से भी मिलना-जुलना पसंद करते हैं। उन्होंने हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और जानेमाने टेक्नोक्रेट व समाजसेवी बिल गेट्स से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब गेमिंग कम्यूनिटी के कुछ लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने गेमिंग कम्यूनिटी से ताल्लुक रखने वाले लोगो से दिलचस्प बातें की। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि वह अपने बाल को कलर करके सफेद करते हैं, ताकि वह भी मैच्योर दिखें। इस पर बातचीत में शामिल लोग भी मुस्कुरा उठे। इस दिलचस्प मुलाकात का वीडियो 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे प्रसारित होगा।

पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स काफी खुश दिखे. मुलाकात के वीडियो का टीजर जारी किया गया है। पीएम मोदी से मिलने वाले गेमर्स ने बताया कि उन्हें कभी इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि उनकी उम्र में इतना फासला है। पीएम मोदी ने न केवल मित्रवत मुलाकात की, बल्कि बात भी काफी सहृदय तरीके से किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गेमर्स के बीच मुलाकात का यह वीडियो 13 अप्रैल 2024 को सुबह 9:30 बजे प्रसारित होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने बिल गेट्स से मुलाकात की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

999999999

इन गेमर्स से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन गेमर्स से मुलाकात की है, उनमें अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गणेश और अंशु बिष्ट जैसे गेमर्स शमिल हैं। इन गेमर्स ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि उनकी उम्र में इतना फासला होगा। मुलाकात काफी सुखद माहौल में हुआ।

00000

प्रातिक्रिया दे