अनंतनाग से लड़ेंगी महबूबा, आजाद से सीधा मुकाबला

  • कश्मीर में गुपकार अलायंस अब पूरी तरह ख़त्म

(फोटो : महबूबा)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुपकार अलायंस अब पूरी तरह ख़त्म हो गया है। 2019 में बने गुपकार गठबंधन के 2 प्रमुख दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। इसी क्रम में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने फ़ैसला लिया है कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी की प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती चुनाव लड़ेंगी। महबूबा पहले भी अनंतनाग से सांसद रह चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से निकले नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने रविवार को घाटी में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

नेशनल कॉन्फ़्रेन्स को दिखाएंगे ताक़त

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि उन्हें दुख इस बात का है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनसे बिना किसी सलाह के अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पीडीपी के कार्यकर्ता काफी निराश हैं। यही कारण है कि हम नेशनल कॉन्फ़्रेन्स को अपनी ताक़त दिखाएंगे। महबूबा मुफ़्ती ने अनंतनाग और राजौरी पुंछ के लोगों से कहा कि वह पीडीपी को मजबूत करें और जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को लोकसभा में उठाने का अवसर दें।

000

प्रातिक्रिया दे